कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं मामा गोविंदा की पत्नी, कहा- वह मेरा कुछ नहीं है

कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं मामा गोविंदा की पत्नी, कहा- वह मेरा कुछ नहीं है

1 day ago | 5 Views

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच बड़ी लड़ाई हो गई थी। दोनों का विवाद 7 साल लंबा रहा। लेकिन पिछले साल के अंत तक दोनों के बीच की अनबन ठीक हो गई। लेकिन गोविंदा की पत्नी सुनीता का कृष्णा के साथ मामला सुलझाने का मन नहीं है। हाल ही में उनसे जब पूछा गया कि वह क्या कृष्णा के साथ मैटल सुलझाने वाली हैं? तो इस पर उन्होंने मना किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कृष्णा मेरा कुछ नहीं है।

मामा-भांजे मिलन पर बोलीं

हिंदी रश को इंटरव्यू में पहले मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा के मिलन को लेकर कहा, 'मैं खुश हूं। मुझे किसी से कुछ नहीं है। वो उसका भांजा है। दोनों मामा-भांजे हैं।'

कृष्णा कुछ नहीं मेरे लिए

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं बोला गोविंदा को कि उससे बात ना करो। उसकी फैमिली है वो लोग, उसकी बहन का बेटा है। मैं क्या बोलूं। मेरा कुछ नहीं है कृष्णा।'

गोविंदा क्या बोले थे विवाद पर

बता दें कि जब चंकी और शक्ति कपूर के साथ गोविंदा आए थे तब उन्होंने लड़ाई पर कहा था कि जिस तरह के डायलॉग वह यूज करते थे एक्ट में उससे मुझे दिक्कत होती थी। लेकिन सुनीता ने हमेशा कृष्णा का बचाव ही किया है।

उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी सुनीता ने कहा कि पूरी इंडस्ट्री ऐसा करती है। कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसे कमा रहा हा और उसे काम करने दो। किसी को रोतो मत, किसी से गलत मत कीजिए।' गोविंदा ने फिर कृष्णा को यह भी कहा था कि आपको अपनी मामी से माफी मांगनी होगी। जिस पर कृष्णा ने कहा था कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं इसलिए उन्हें बुरा लगा तो सॉरी।

इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह जब तक जिंदा हैं वह कभी कृष्णा से बात नहीं करेंगी और ना ही उनका चेहरा देखेंगी।

ये भी पढ़ें: सौतेली मां श्रीदेवी को लेकर अर्जुन कपूर ने की बात, दिवंगत एक्ट्रेस को इस नाम से बुलाया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गोविंदा     # कृष्णा अभिषेक    

trending

View More