बिग बॉस मेकर्स पर भड़के उमर रियाज, करणवीर की चोट पर कसा तंज

बिग बॉस मेकर्स पर भड़के उमर रियाज, करणवीर की चोट पर कसा तंज

3 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में एक टास्क के दौरान करणवीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई थी। नॉमिनेशन से बचाने वाले टास्क में करणवीर मेहरा और रजत दलाल एक दूसरे से टकरा गए थे जिसके बाद करणवीर के चेहरे से खून आ गया था। टास्क वाले दिन करणवीर ने चोट पर बात नहीं की थी, लेकिन अगले दिन करणवीर मेहरा अपनी चोट को लेकर काफी गुस्से में नजर आए थे। अब करणवीर मेहरा की चोट पर बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज ने रिएक्ट किया है।

बिग बॉस मेकर्स के बारे में क्या बोले उमर रियाज

उमर रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा- "चेहरे पर चोट बकवास! काश मैं मेरे घाव दिखा पाता जो टास्क के दौरान मेरे माथे पर आए थे। मुझे यकीन है कि चैनल ने वो नहीं दिखाया होगा, क्योंकि मैं कभी भी उनका नेपोकिड नहीं थी।" इसी के साथ उमर रियाज ने पोस्ट में मिडिल फिंगर का इमोजी बनाया है।

बिग बॉस 15 का हिस्सा थे उमर रियाज

बता दें, उमर रियाज सीजन 15 का हिस्सा थे। हालांकि, उनको बीच सीजन से ही घर से निकाल दिया गया था। बिग बॉस 15 में उमर रियाज का काफी एग्रेसिव रूप देखने को मिला था। शो के एक एपिसोड में कथिततौर पर उनकी और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई हो गई थी। उमर पर हिंसा का आरोप लगा था। इसके बाद बिग बॉस ने उमर रियाज को घर से निकाल दिया था। उस वक्त भी उमर रियाज ने अपने साथ हुई घटना को अनुचित बताया था।

आसिम के भाई हैं उमर रियाज

उमर रियाज आसिम रियाज के भाई हैं। आसिम रियाज सीजन 13 का हिस्सा थे। घर के अंदर आसिम रियाज की भी काफी एग्रेसिव साइड देखने को मिला था। बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी बड़ी लड़ाइयां देखने को मिली थीं। वहीं, इसी साल आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। हालांकि, वहां आसिम रियाज की बाकी कंटेस्टेंट से लड़ाई हो गई थी। कथिततौर पर उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की टीम से भी बदसलूकी की थी जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें: पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट के छूने पर हिरोइनें सेक्शुअली अराउज्ड हो सकती हैं, निखिल आडवाणी क्यों बोले ऐसा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More