
सलमान खान की हत्या की साजिश के आरोप में दो लोगों को मिली जमानत
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले बिश्नोई ग्रुप के दो लोगों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। गौरव भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई और वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना को जमानत दे दी गई। जज एन।आर। बोरकर की पीठ ने उनकी जमानत याचिकाओं को स्वीकार किया, हालांकि विस्तृत आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि इन दोनों ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस, बांद्रा स्थित घर और उनकी शूटिंग लोकेशन्स की रेकी की थी। इसके बाद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 18 सदस्यों के खिलाफ सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक पाकिस्तान स्थित व्यक्ति के साथ एके-47 राइफल्स प्राप्त करने के लिए संपर्क में था, जिसका उपयोग इस सलमान पर हमले में किया जाना था। इसके अलावा, प्लानिंग में कन्याकुमारी में मुलाकात कर श्रीलंका भागने की तैयारी की गई थी।
हालांकि, कोर्ट के मुताबिक गौरव भाटिया और वासपी महमूद खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं, सिवाय इसके कि दोनों एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे, जहां इस साजिश पर चर्चा हुई थी। इसी आधार पर उन्हें जमानत दी गई है।
इस मामले में अन्य आरोपी, जैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो अहमदाबाद जेल में बंद हैं, उनके भाई अनमोल, संपत नेहरा, गोल्डी बरार और रोहित गोधारा भी शामिल हैं। पुलिस की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। दूसरी तरफ सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए, पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: एल्विश के पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम को 'अश्लील' कहने पर हुए बवाल के बाद बोले रजत, कहा- स्क्रिप्ट मिली थीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान # महमूदखान