
सैफ अली खान मामले में ट्विस्ट, शरीफुल इस्लाम से मैच नहीं हुए फिंगरप्रिंट्स; कौन है असली हमलावर?
2 months ago | 5 Views
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले दिनों हुए हमले के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। मुंबई पुलिस ने जिस बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, उसके फिंगरप्रिंट्स क्राइम सीन पर मिले निशान से मैच नहीं हुए हैं। राज्य की सीआईडी ने शरीफुल इस्लाम की फिंगरप्रिंट सैंपल्स की निगेटिव रिपोर्ट सब्मिट की है। ऐसे में यह मुंबई पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि असली हमलावर क्या शरीफुल इस्लाम ही है या कोई और है?
16 जनवरी को हुए सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने घटना के लगभग 72 घंटे बाद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि वह चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था और बाद में चाकू से एक्टर पर हमला कर दिया। 'मिड-डे' की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्राइम सीन से मिले आरोपी के फिंगरप्रिंट्स गिरफ्तार किए गए आरोपी से नहीं मिलते हैं, जिससे सवाल उठने लगा है कि क्या पुलिस ने किसी गलत व्यक्ति को तो नहीं अरेस्ट कर लिया? सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल उठते रहे हैं कि सीसीटीवी में दिखाई दिया शख्स और शरीफुल इस्लाम अलग-अलग व्यक्ति है। पुलिस ने भी इस सवाल पर चुप्पी बनाई हुई है।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि शरीफुल इस्लाम के दस फिंगरप्रिंट्स को सीआईडी के ब्यूरो में भेजा गया था। सीआईडी ने एक सिस्टम जेनरेटेड रिपोर्ट के जरिए से कन्फर्म किया है कि क्राइम सीन से लिए गए 19 फिंगरप्रिंट्स में से कोई भी आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं करता है। यह शुक्रवार को पुणे के सीआईडी सुप्रिटेंडेंट को रिपोर्ट भेजी गई थी। इसके अलावा, पश्चिमी रेलवे द्वारा बनाई गई चेहरे की पहचान रिपोर्ट अभी जांच के दायरे में है। सैफ की बिल्डिंग से शख्स के बाहर निकलने के समय वाला सीसीटीवी फुटेज काफी धुंधला था और अधिकारी भी मौजूद टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इमेज को बेहतर नहीं कर सके।
एक से ज्यादा लोग शामिल?
इसी बीच, मुंबई पुलिस को भी आशंका है कि सैफ मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में एक्टर के आवास पर चाकूबाजी के दौरान मौजूद खान और उनके कर्मचारियों के खून के सैंपल्स और कपड़े इकट्ठे किए और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान लैब में भेज दिया है। 19 जनवरी को पुलिस ने पड़ोसी ठाणे शहर से हमले के लिए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया। एक अदालत ने शुक्रवार को शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा है और उसने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल हथियार कहां से खरीदा था।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने पहनी 76 लाख की घड़ी, खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सैफ अली खान # बॉलीवुड