ट्विंकल खन्ना चाहती हैं, डिंपल नहीं बल्कि हेमा मालिनी होतीं उनकी मां, बताई वजह

ट्विंकल खन्ना चाहती हैं, डिंपल नहीं बल्कि हेमा मालिनी होतीं उनकी मां, बताई वजह

3 months ago | 24 Views

ट्विंकल खन्ना अच्छी राइटर हैं, यह सब जानते हैं। वह अपने आसपास की चीजों पर बिंदास होकर इंट्रे्स्टिंग कटाक्ष करती हैं। अपने एक रीसेंट आर्टिकल में उन्होंने गंदी सड़कों से लेकर वॉटर प्योरिफायर तक कई चीजों पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने मजाक में इच्छा भी जाहिर की कि काश डिंपल कपाड़िया की जगह हेमा मालिनी उनकी मां होतीं।

हेमा मालिनी का आया जिक्र

ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने आर्टिकल में लिखा कि वॉटर प्योरिफायर से पानी गिरने लगा तो उन्हें हेमा मालिनी की याद आ गई। वह लिखती हैं, 'देश में शुद्ध पानी देने के लिए हेमा मालिनी से ज्यादा इंट्रेस्टेड कोई नहीं है। कई साल तक वॉटर प्योरिफायर एंडोर्स करने के बाद वह गंगा के किनारे डांस परफॉर्म कर रही हैं ताकि नदियों को साफ रखने का मैसेज फैल सके। लेकिन क्या हमारे नागरिक उनकी अपील सुनेंगे, या फिर ये वही केस हो जाएगा कि आप एक घोड़े को पानी तक तो ले जा सकते हैं लेकिन पानी नहीं पिला सकते।'

ट्विंकल ने निकाला मां से गुस्सा

ट्विंकल ने लिखा कि हाल ही में वह अपनी मां डिंपल कपाड़िया से उन लोगों पर गुस्सा निकाल रही थीं जो सड़कों पर कचड़ा डालते हैं और गलियों के कोनों में पान की पीक से डिजाइन बना देते हैं। जब ट्विंकल डिंपल से शिकायत कर रही थीं कि उनके देश में साफ सड़कें, पानी, हवा और यहां तक की सामान्य सद्भावना तक नहीं है, डिंपल ने अपनी बेटी से कहा कि जितना इस वक्त वह शोर कर रही हैं इस बार गणपति विसर्जन में भी उतना शोर नहीं था। इसके बाद डिंपल ने फोन रख दिया।

काश हेमा मां होतीं

इस पर ट्विंकल ने लिखा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मुझे लगा हो कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं। इससे न सिर्फ हम साफ पानी पर लंबी बात कर सकते बल्कि पूरी जिंदगी वॉटर प्योरिफायर भी फ्री मिलते।

ये भी पढ़ें: कैलाश खेर का हो चुका तलाक, शादी के तीन साल बाद ही पत्नी से हो गए थे अलग, कहा- कुछ लोग हम पर तरस खाते हैं लेकिन...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More