ट्विंकल खन्ना को सताया सौतन का डर, अक्षय कुमार से बोलीं- मैं मर गई तो जहरीली घास…
4 months ago | 30 Views
ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है। उनके पति अक्षय कुमार भी उनके आगे सरंडर रहते हैं। अब एक मीडिया हाउस के लिए ट्विंकल ने मजेदार ब्लॉग लिखा। इसमें बताया कि उन्होंने अक्षय से कहा कि अगर ट्विंकल उनसे पहले मर जाएं तो अक्षय को जहरीली घास खाकर जान दे देनी चाहिए। क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि सौतन उनके बैग लेकर टहले। ऐसा होने पर वह भूत बनकर वापस आ सकती हैं। ट्विंकल ने यह सीख एक पक्षी से ली।
टिक-टिक चिड़िया को देख आया आइडिया
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट के ब्लॉग में 'हाथी ऐंड साथी: जानवर हमें लव-शव के बारे में क्या सिखा सकते हैं' टाइटल से एक ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में ट्विंकल ने एक रीसेंट हॉलिडे में अपने पति के साथ हुई एक घटना के बारे में लिखा है। ट्विंकल लिखती हैं कि वे जंगल के एक टूर पर गए थे वहां गाइड ने उन्हें एक चिड़िया के बारे में बताया जिसका नाम टिक-टिक था। गाइड ने बताया कि इस चिड़िया में अपने साथी के लिए मजबूत प्यार होता है। जब इनमें से एक मर जाता है तो दूसरा जहरी घास खाकर अपने साथी के साथ मर जाता है।
अगले जनम में डराएंगी ट्विंकल अगर
चिड़ियों से यह सीख लेते हुए ट्विंकल ने अक्षय से पूछा कि अगर वह जल्दी मर जाती हैं तो वह दोबारा शादी करेंगे या जहरीली घास खा लेंगे? ट्विंकल ने अक्षय को चेतावनी भी दी कि अगर अगले जन्म में उन्हें पता चल गया कि अक्षय ने दोबारा शादी की है तो वह वापस आ जाएंगी।
अक्षय ने दिया ये जवाब
ट्विंकल ने अक्षय से कहा, 'सुनो, अगर मैं पहले मर जाती हूं तो बेहतर है तुम भी जहरीली घास खा लेना। अगर मैंने तुम्हारी दूसरी पत्नी को अपने बैग लिए तुम्हारे आसपास देखा तो मैं वादा करती हूं कि वापस आ जाऊंगी और तुम दोनों को डराऊंगी।'अक्षय ने इसका जवाब दिया, 'मैं वो जहरीली घास अभी खाना चाहता हूं तब कम से कम मुझे ये सारी बकवास तो नहीं सुननी पड़ेगी।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर! सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर
#