हैक हुआ तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट, एक्टर ने इंस्टा पर पोस्ट कर फैंस से कही यह बात
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। एक्टर ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए एक प्राइवेट और फैंस के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म बनाया हुआ था जो पिछले कुछ दिनों से ठंडा पड़ा था। इनमें से किसी भी अकाउंट पर कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। आज सोमवार को तुषार कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके अपने फैंस को इस बारे में बताया। एक्टर की पोस्ट के बाद उनके ढेरों फैंस को राहत की सांस आई और उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा- उम्मीद करते हैं यह दिक्कत जल्द ही हल हो जाएगी।
तुषार कपूर ने अपने फैंस के लिए की पोस्ट
तुषार कपूर ने इंस्टाग्राम पर की गई अपनी इस पोस्ट में लिखा, “हैलो दोस्तों। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे प्राइवेट और पब्लिक, दोनों ही फेसबुक अकाउंट हैक हो गए हैं, हाल ही में मेरे इस प्लेटफॉर्म पर इनएक्टिव रहने की वजह यही है। मेरी टीम और मैं इस स्थिति से निपटने और अकाउंट पर वापस एक्सेस लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस घड़ी में आपके धैर्य और समझ की हम सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम फिर एक बार जुड़ पाएंगे।”
तुषार कपूर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
तुषार कपूर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "आप सभी के लगातार बने हुए सपोर्ट के लिए सबका शुक्रिया।" वर्क फ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर पिछली बार 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आए थे। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में कुछ बड़े प्रोजेक्ट शुमार हैं। वह मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में काम करते नजर आएंगे और इसके अलावा उन्होंने 'कंपकंपी' नाम की एक फिल्म को पोस्टर भी शेयर किया था। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें तुषार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नाम कन्फर्म होते ही छिन गया सुख-चैन? निया शर्मा ने अपने फॉलोअर्स से की यह अपील
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !