शाहरुख की इस फिल्म जैसा प्यार चाहती हैं तृप्ति, बताया कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी अपनी फिल्म एनिमल के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज होगी। फिल्म में तृप्ति के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे। इसके बाद, तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने बताया है कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए। तृप्ति डिमरी ने कहा कि उन्हें फिल्म 'कभी हां कभी ना' वाले शाहरुख खान जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए।
शाहरुख जैसा जीवनसाथी चाहती हैं तृप्ति
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ खास बातचीत में तृप्ती ने कहा, "मैं फिल्मों वाली रोमांटिक हूं।" उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की फिल्म कभी हां कभी ना उनकी पसंदीदा रोमांटिक फिल्म है। उन्होंने कहा कि उस फिल्म में जो मासूमियत है, वो उनके मुताबिक असली रोमांस है। उनका मानना है कि फिल्म में शाहरुख के किरदार सुनील का आना के लिए जो प्यार होत है वो मासूम प्यार है। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें कभी हां कभी ना वाले शाहरुख खान के जैसा पार्टनर चाहिए।
खुद को बताया धूम का उदय चोपड़ा
इसी इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा, "मैं धूम की उदय चोपड़ा जैसी हूं। मेरा ऐसा नहीं होता कि चलो डेट करते हैं और देखते हैं। मेरा होता है, पेरेंट्स से मिलाउंगी तो कैसा लगेगा।"
हाल ही में ट्रोल हुआ था तृप्ति डिमरी का गाना
बता दें, हाल ही में तृप्ति डिमरी की आनेवाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का एक गाना रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम था 'मेरे महबूब तेरा तड़पना'। फिल्म में तृप्ति के डांस मूव्स की जमकर ट्रोलिंग हुई थी। कुछ लोग जहां तृप्ति को ट्रोल कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि इसमें तृप्ति की कोई गलती नहीं है। इन डांस मूव्स के लिए मेकर्स और कोरियोग्राफर की गलती है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !