ट्रॉफी गई तेल लेने अब से..., करण ने घरवालों को दी खुली चेतावनी, बिग बॉस हाउस में मचा बवाल

ट्रॉफी गई तेल लेने अब से..., करण ने घरवालों को दी खुली चेतावनी, बिग बॉस हाउस में मचा बवाल

4 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का गेम अब और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में जिन कंटेस्टेंट का गेम शुरू में नजर ही नहीं आ रहा था अब वो फायर बनकर खेल रहे हैं। ऐसे में विनर का ताज किसके सिर पर सजेगा ये कह पाना मुश्किल है। बीते दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क के दौरान करण वीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई, जिसकी वजह से खून तक निकल आया। ऐसे में अब करण ने खुलकर घरवालों को खुली चेतावनी दी है। करण की बात सुनकर घरवाले भड़क जाते हैं।

करण ने दी घरवालों को दी चेतावनी

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में चोट लगने की वजह से करण वीर मेहरा काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में करण कहते हैं, 'अब से टास्क खेलूंगा गाइस मैं, कोई लड़का-लड़की नहीं मेरे लिए। अब से टास्क पर ध्यान दूंगा, ट्रॉफी गई तेल लेने। अब से सब लोग अपने लिए केयर फुल रहना।'

करण की बात सुनकर भड़की यामिनी

करण अपनी चोट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'ये मेरी गलती थी। अब से अपनी गलती पर ध्यान रखना। कोई माइड गेम नहीं अब से सिर्फ टास्क चलेगा। अब चाहे किसी को कोहनी लगे या कुछ और लगे। अब सिर्फ गेम है।' करण की बात सुनकर यामिनी, सारा अरफीन खान और कशिश भड़क जाती हैं। ये सभी कहती हैं कि इसकी धमकी लेने बैठे हैं हम। खुल्ले में धमकी दे रहा है।

कैसे लगी करण को चोट

दरअसल, इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईडन रोज, दिग्विजय सिंह राठी और चाहत पांडे को खुद को नॉमिनेशन से सेव करने का मौका बिग बॉस ने दिया, जिसमें घरवालों को एक टास्क दिया गया। इस टास्क के दौरान करण, रजत को रोकने की कोशिश करते हैं। ऐसे में रजत की को कोहनी करण के चेहरे पर लग जाती है और वो घायल हो जाते हैं। इसी बात को लेकर करण काफी गुस्से में हैं।

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की रिमांड में भेजा, अब हाई कोर्ट से उम्मीद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस 18     # करणवीरमेहरा     # सलमानखान    

trending

View More