'फैबुलस लाइव बनाम बॉलीवुड वाइव्स 3' का ट्रेलर रिलीज
2 months ago | 5 Views
मोस्ट अवेटेड सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो ढेर सारे ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इस बार सरप्राइज पैकेज के रूप में रणबीर कपूर और सैफ अली खान भी शो में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. ट्रेलरकी हाईलाइट्स में रणबीर कपूर की अपनी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी पर किया गया कमेंट है.
अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए, फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा- इस सीजन में मुंबई और दिल्ली के बीच शानदार मुकाबलाहोगा. फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स, 18 अक्टूबर को आ रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.
ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान की एंट्री से होती है. वे कहते हैं, 'मैं आपको दो शहरों की कहानी सुनाता हूं'. इस सीजन में नीलमकोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह, जो पहले दो सीजन का हिस्सा थीं, मुंबई की तरफ हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी दिल्ली की टीम से हैं.
ट्रेलर में गौरी खान, करण जौहर, संजय कपूर, समीर सोनी, चंकी पांडे, ओरी, शनाया कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, निर्वाण खान, एकताआर कपूर और नीतू कपूर भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
पहले दो सीजन का नाम फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स था. तीसरे सीजन में इसका नाम फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुडवाइव्स, 18 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य ने कसा बिल गेट्स पर तंज, कहा- व्यापार करना तो सीख लिया पर परिवार चलाना नहीं सीख पाया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !