'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर आउट, टॉम क्रूज की ये बात सुन क्यों इमोशन हुए फैंस?
1 month ago | 5 Views
'मिशन इंपॉसिबल' एक ऐसी फिल्म है जिसकी दीवानगी न सिर्फ हॉलीवुड में बल्कि पूरी दुनिया में है। इस फिल्म में एक्शन के साथ इसके डायलॉग और हैरान करने वाले सीन्स देखकर हर बार दर्शकों की आंखें फटी रह जाती हैं। फैंस को लंबे वक्त से टॉम क्रूज की फिल्म के 8वें पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को थोड़ा सा कम कर दिया है। 'मिशन इंपॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 8वें पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
8वें पार्ट का ये है नाम
सोमवार यानी 11 नवंबर को मेकर्स ने टॉम क्रूज स्टारर मिशन इंपॉसिबल के 8वें पार्ट का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसका नाम 'मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' दिया गया है। हमेशा की तरह ही इस बार भी फिल्म बेहद शानदार होने वाली है। इसकी झलक ट्रेलस में साफ नजर आ रही है। ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। लेकिन इसके साथ ही ट्रेलर में टॉम क्रूज ने कुछ ऐसा हिंट दिया, जिसे सुनने के बाद फैंस बेहद इमोशनल हो गए हैं।
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
'मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर में आपको सबसे पहले 1969 में आई इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट यानी 'मिशन इंपॉसिबल' के फुटेज देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही पूरा ट्रेलर एक्शन और शानदार सीन से भरा हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में वॉयस ओवर चल रहा है, जिसमें टॉम कहते हैं, 'हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं होती। हमारा जीवन हमारे विकल्पों का योग हैं। आप जो कुछ भी थे, जो कुछ भी आपने किया है, वह सब यहां तक पहुंच गया है।'
टॉम क्रूज की इस लाइन को सुन इमोशनल हुए फैंस
'मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर एक तरफ जहां काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस टॉम क्रूज की लाइन सुनकर इमोशनल भी हो रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में टॉम ने कहा, 'मुझे एक आखिरी बार भरोसा करने की जरूरत है।' उनकी ये लाइन इस बात का संकेत दे रही है कि 'मिशन इंपॉसिबल' फ्रेंचाइजी का ये 8वां पार्ट शायद आखिरी होने वाला है। वहीं ट्रेलर के इसी हिस्से ने टॉम क्रूज के तमाम फैन्स को इमोशनल कर दिया है।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
ट्रेलर देखने के बाद कई यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रेलर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये एक पूरे दौर का अंत है। किंग अपना आखिरी शब्द कहेगा।' एक दूसरा लिखता है, 'मैं क्यों रो रहा हूं। मैं जब 8 साल का था तब से इस फिल्म का फैन हूं.।' एक और यूजर ने लिखा, 'एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा रहते हैं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चाहिए लंबा और सुंदर वर, चर्चा में क्यों जादूगर पीसी सरकार की तीन बेटियों के स्वयंवर का विज्ञापन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मिशनइम्पॉसिबलदफाइनलरेकनिंग # टॉमक्रूज # हॉलीवुड