‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों ने ‘सिंघम अगेन’ से की तुलना, बोले…

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों ने ‘सिंघम अगेन’ से की तुलना, बोले…

2 months ago | 5 Views

‘सिंघम अगेन’ के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का भी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन, मंजुलिका बनीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित, रूह बाबा की प्रेमिका तृप्ति डिमरी की झलक दिखाई गई है। इसके अलावा, विजय राज और राजपाल यादव भी नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर पर क्या बोल रहे हैं।

क्या बोल रही है पब्लिक?

कुछ लोगों को माधुरी दीक्षित का कैमिया मजेदार लग रहा है। कुछ लोग माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच होने वाली जंग को देख उत्साहित हो गए हैं। कुछ कार्तिक आर्यन के कॉमिक टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर के सामने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर फीका लग रहा है। यहां देखिए ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर।

बॉक्स ऑफिस क्लैश

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी 1 नवंबर के दिन ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। यानि 1 नवंबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है।

यहां देखिए लोगों के रिएक्शंस

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सीजन शुरू होते ही इन दो सदस्यों ने तोड़ा घर का अहम नियम, भड़के बिग बॉस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More