'गुस्से में फाड़ दी थी कॉस्ट्यूम...', कामसूत्र के सेट पर इस एक्टर ने डायरेक्टर मीरा नायर से की थी बदतमीजी

'गुस्से में फाड़ दी थी कॉस्ट्यूम...', कामसूत्र के सेट पर इस एक्टर ने डायरेक्टर मीरा नायर से की थी बदतमीजी

4 months ago | 23 Views

ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर अली खान हिंदी सिनेमा की बहुत सी फिल्मों में दिख चुके हैं। हाल ही में अली खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' में भी नजर आए थे। अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने काम को लेकर अनुभव बताए। इसी दौरान उन्होंने मीरा नायर द्वारा निर्देशित फिल्म कामसूत्र के सेट पर हुए एक किस्से के बारे में बताया। उन्होंने बताया कैसे एक्टर नवीन एंड्रयूज डायरेक्टर मीरा नायर पर गुस्सा हो गए थे और कैसे उन्होंने एक राजा की अंगूठी को जंगल में फेंक दिया था।

डायरेक्टर और एक्टर में हो गई थी बहस

पाकिस्तान के डॉन न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अली खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने वक्त में सेट पर कलाकारों का शर्मनाक व्यवहार देखा है? इसके जवाब में अली ने कहा, "मैंने यहां पाकिस्तान में बहुत से अनुभवी लोगों के साथ काम किया है, और मैनें उनमें से कुछ को कुर्सियां उछालते और नखरे करत देखा है...।" इसके आगे अली ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'कामसूत्र: अ टेल ऑफ लव' के सेट का एक किस्सा सुनाया जहां एक्टर नवीन एंड्रयूज सेट से गुस्सा होकर और डायरेक्टर पर चिल्ला कर चले गए थे।

गुस्से में फाड़ दी थी कॉस्टयूम

अली खान ने बताया, "मैनें एक एक्टर के साथ काम किया है जो कि कामसूत्र, मीरा नायर की फिल्म में थे। मैं उनका नाम भी बता सकता हूं, नवीन एंड्रयूज।" वो फिल्म में राजा का किरदार निभा रहे थे और उनकी किसी बात पर डायरेक्टर से बहस हो गई थी। जयपुर में शूटिंग हो रही थी। वो गुस्से में अपनी कॉस्टयूम फाड़ते हुए सेट से निकल गए थे।

जंगल में फेंक दी थी अंगूठी

अली खान ने बताया कि फिल्म के शूट के लिए मीरा ने गुजरात के एक महाराजा से खानदानी अंगूठी ली थी, गुस्सा होने के बाद नवीन दूर जाते हुए चिल्ला रहा थे और वही अंगूठी उतारकर मीरा को दिखाते हुए बोले, "तुम्हें यह अंगूठी दिख रही है।" इतना कहते ही उन्होंने वो अंगूठी किले की दीवार के पार नीचे जंगल में फेंक दी थी।

इस घटना के बाद सेट पर एकदम से शांति छा गई थी। इसके बाद, तुरंत सेट की सारी लाइट्स को जंगल की तरफ मोड़ा गया और स्पॉट बॉय रस्सी की मदद से किले की दीवार से नीचे अंगूठी ढूंढने के लिए भेजे गए, लेकिन वो अंगूठी नहीं मिली। अली ने बताया कि इस घटना के बाद भी, मीरा ने नवीन को अपने अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। इस घटना को याद करते हुए अली ने कहा, " ये होती है स्टारडम और करिज्मा की शक्ति।"

ये भी पढ़ें: tmkoc: गुरुचरण सिंह पर बोले निर्माता असित मोदी, वह धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने परिवार पर जान छिड़कते हैं

trending

View More