बदलने वाला है ‘बिग बॉस 18’ का टाइम, 16 दिसंबर से रात 10 बजे नहीं सलमान का रिएलिटी शो

बदलने वाला है ‘बिग बॉस 18’ का टाइम, 16 दिसंबर से रात 10 बजे नहीं सलमान का रिएलिटी शो

9 days ago | 5 Views

सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वे हर रोज रात 10 बजे तक अपना सारा काम खत्म करके ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा या कलर्स पर ‘बिग बॉस 18’ का नया एपिसोड एंजॉय करते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें नया एपिसोड देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के नए एपिसोड के ऑन एयर होने का टाइम बदलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि कलर्स पर नया सीरियल शुरू होने जा रहा है।

‘बिग बॉस 18’ का नया टाइम

16 दिसंबर से कलर्स पर ‘मंगल लक्ष्मी’ शुरू होगा। ये सीरियल रात 9:00 बजे प्रसारित होगा और रात 10 बजे तक लोगों का मनाेरंजन करेगा। इस सीरियल के खत्म होने के बाद रात 10 बजे ‘मेरा बालम थानेदार’ आएगा। इसके बाद, रात 10:30 बजे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू होगा। मतलब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक, ‘बिग बॉस 18’ रात 10:30 बजे आएगा। वहीं शनिवार और रविवार के दिन ‘बिग बॉस 18’ रात 9:30 बजे शुरू होगा।

कौन बनेगा टाइम गॉड?

शो में टाइम गॉड का टास्क चल रहा है। रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और श्रुतिका टाइम गॉड बनने की रेस में हैं। आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इन चारों के बीच एक टास्क होगा। उस टास्क में सबसे पहले श्रुतिका आउट होगी। फिर रजत बाहर निकलेगा। आखिरी में चुम और अविनाश बचेंगे। अविनाश टास्क जीत जाएगा और घर का नया टाइम गॉड बन जाएगा।

ये भी पढ़ें: कपूर परिवार ने बताया कैसी रही पीएम मोदी से मुलाकात, रणबीर बोले- हम सबकी हवा टाइट थी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More