
समय रैना ने लाइव शो में कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों…’
-4875075 seconds ago | 5 Views
कॉमेडियन समय रैना ने चल रहे विवाद पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कनाडा के एडमोंटन के मायर होरोविट्ज थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान रणवीर इलाहाबादिया का नाम भी लिया। इस बात की जानकारी उनके एक फैन शुभम दत्ता ने फैसबुक पर पोस्ट शेयर कर दी है। शुभम ने कहा कि तनावपूर्ण माहौल के बावजूद समय दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे।
‘बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना’
शुभम के मुताबिक, समय रैना ने चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद।” समय का पंच सुनकर कुछ लोग हंसने लगे। वहीं कुछ समय को टोकने लगे। ऐसे में समय ने पलटवार करते हुए कहा, “इस शो में कई ऐसे पल होंगे जहां आप उम्मीद करेंगे कि मैं कोई मजेदार जोक मरूं, उस समय आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।” बता दें, रणवीर इलाहाबादिया को लोग बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके यूट्यूब चैनल का नाम बीयरबाइसेप्स है।
‘मैं ही समय हूं’
समय यहीं नहीं रुके। समय ने अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद एक बार फिर इस विवाद पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं ही समय हूं।”
डिलीट किए सारे एपिसोड्स
याद दिला दें, विवाद के बाद समय ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। उन्होंने एपिसोड्स हटाने के बाद कहा था, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था।”
ये भी पढ़ें: चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड होने की बात कबूलने के लिए एक्टर को ऑफर हुए पैसे, कहा- 'उसकी मां को...'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रणवीर इलाहाबादिया # समय रैना