टाइम गॉड चुम दरांग को मिली स्पेशल पावर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया
1 day ago | 5 Views
बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले की ओर बढ़ते हुए खेल दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क हुआ। चुम दरांग सभी घरवालों के राशन को दाव पर लगाकर टाइम गॉड बनीं। हालांकि, इसके बाद घर में कुछ घटनाएं हुईं जिसके बाद बिग बॉस ने चुम को तुरंत टाइम गॉड की पोजिशन से हटा दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो घर में एक बार फिर टाइम गॉड का टास्क होगा और चुम फिर से टाइम गॉड बनेंगी।
चुम दरांग को मिली ये स्पेशल पावर
मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम गॉड बनने के बाद चुम को बिग बॉस स्पेशल पावर देंगे। स्पेशल पावर में चुम को नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक सदस्य को बचाने का मौका मिलेगा। चुम अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए चाहत पांडे को नॉमिनेटेड सदस्यों की लिस्ट से बाहर निकाल लिया।
कौन-कौन से सदस्य इस हफ्ते हैं नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, रजत दलाला, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, सारा आरफीन, चाहत पांडे और ईशा सिंह का नाम था। चुम ने चाहत का नाम लेकर उन्हें इस हफ्ते होने वाले एविक्शन से बचा लिया।
घर की करेंट स्थिति की बात करें तो इस वक्त अविनाश और कशिश का मुद्दा जोर पकड़े हुए है। कशिश ने आरोप लगाया था कि अविनाश ने उनसे कहा था कि शो में कशिश और उनके प्यार का फ्लेवर भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, बिग बॉस ने इसके बाद एक टास्क किया। टास्क में रजत दलाल कशिश के वकील बने और करणवीर को अविनाश का वकील बनाया गया। बिग बॉस ने घरवालों को वो क्लिप भी दिखाई जहां कशिश और अविनाश की बात हुई थी। घरवालों ने जब क्लिप देखी तो सभी घरवालों का मानना था कि कशिश ने बातों को घुमाकर पेश किया। करणवीर मेहरा ने कहा कि कशिश वुमेन कार्ड खेल रही हैं।
ये भी पढ़ें: 'वैसी ही औरत उठा लाते', पायल ने यूट्यूब पर डाला संग्राम संग लड़ाई का वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश