Throwback: बेटे तैमूर को किस धर्म का ज्ञान दे रही हैं करीना कपूर? सैफ अली खान बोले...
4 months ago | 29 Views
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो ‘कॉफी विद करण 8’ का है और इस वीडियो में सैफ के साथ फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर और सैफ की अम्मी शर्मिला टैगोर नजर आ रहे हैं। सैफ इस वीडियो में अपने बेटे तैमूर अली खान और पत्नी करीना कपूर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
बेटे के बारे में सैफ ने क्या कहा?
दरअसल, रैपिड फायर राउंड के दौरान करण, सैफ से पूछते हैं, ‘तैमूर आपसे अक्सर सवाल पूछता रहता है, लेकिन वो कौन-सा सवाल है जो आपको अब तक का सबसे मजेदार सवाल लगा है?’ सैफ बोले, ‘तैमूर मुझसे धर्म से जुड़े सवाल पूछता है। वह मुझसे भगवान के बारे में सवाल पूछता है। तो उसके सवालों का जवाब देने से पहले मुझे खुद चीजों को समझना पड़ता क्योंकि उसके सवाल का सही तरीके से जवाब देना बहुत जरूरी है।’
करण ने सैफ से पूछा ये सवाल
वीडियो में सैफ आगे कहते हैं, ‘वह अभी मुझसे पूछ रहा था कि यीशु की मृत्यु कैसे हुई? उन्हें क्यों मारा गया? तो इन सारे सवालों के सही तरीके से जवाब देने पड़ते हैं।’ करण बोले, ‘भगवान का शुक्र है कि वह बेबो (करीना कपूर खान) से ये सारे सवाल नहीं पूछता है।’ सैफ बोले, ‘उसी ने तो तैमूर को ईसाई धर्म से जोड़ा है, लेकिन उसके सवालों के जवाब मुझे देने पड़ते हैं।’ करण बोले, ‘हां! क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह (करीना) उसे (तैमूर) गलत जानकारी दे क्योंकि वह ऐसा कर सकती है।’
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की बेटी एशा को सौतेले भाई सनी-बॉबी देओल से रक्षाबंधन पर मिलता था खास तोहफा, लेकिन एक्ट्रेस उसे कभी…
#