Throwback: रतन टाटा ने उड़ाया था बॉलीवुड का मजाक, कहा था- हिंदी फिल्मों में जितना…

Throwback: रतन टाटा ने उड़ाया था बॉलीवुड का मजाक, कहा था- हिंदी फिल्मों में जितना…

2 months ago | 5 Views

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में उनके निधन के बाद उनके बहुत सारे पुराने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक इंटरव्यू में वह हिंदी फिल्मों पर बात करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस सिमी गरेवाल को दिए इस इंटरव्यू में वह हिंदी फिल्मों का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

‘थिएटर गए तो जमाना हो गया’

रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत टीवी देखते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं आजकल बहुत टीवी देखता हूं। टीवी पर देखने के लिए बहुत कुछ होता है। फिल्में भी मैं टीवी पर ही देखता हूं। थिएटर गए तो मुझे जमाना हो गया।’ इसके बाद, सिमी ने रतन टाटा से पूछा कि क्या वह हिंदी फिल्में भी देखते हैं? इस पर रतन टाटा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘टीवी पर आती हैं तो मजबूरन देखना पड़ता है। जब से मैंने हिंदी फिल्में देखना शुरू किया है मेरे हिंदी सुधरने लगी है।’

‘हिंदी फिल्में बहुत हिंसक होती हैं’

इसके बाद, सिमी ने रतन टाटा से एक ऐसी हिंदी फिल्म का नाम लेने के लिए कहा जो उन्होंने देखी हो, लेकिन रतन टाटा को किसी भी हिंदी फिल्म का नाम याद नहीं आया। उन्होंने कहा, “हिंदी फिल्में बहुत हिंसक होती हैं। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में जितना केचप फैलाया जाता है, उतना केचप तो बॉम्बे के सभी रेस्तरां में भी नहीं होगा। जब मैं टीवी देखता हूं तब मैं परेशान हो जाता हूं। मैं बहुत अधीर हो जाता हूं। एक समय पर चार से पांच चैनल देख लेता हूं।"

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Nominations: इन स्टार्स के सिर पर लटकी तलवार, पहले ही हफ्ते में हो सकते हैं बेघर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# RatanTata     # Bollywood    

trending

View More