लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में हुई बिग बॉस के तीन कंटेस्टेंट्स की एंट्री, भारती सिंह करेंगी शो होस्ट
22 hours ago | 5 Views
कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। पहले सीजन की ही तरह दूसरे सीजन को भी भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट करेंगे। हालांकि, शो के कंटेस्टेंट बदल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।
मल्लिका शेरावत को किया अप्रोच
टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ के दूसरे सीजन में ‘बिग बॉस 17’ फेम अभिषेक कुमार, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव, ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक और ‘बिग बॉस 16’ के अब्दु रोजिक नजर आएंगे। वहीं मेकर्स शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मल्लिका शेरावत से बात कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मल्लिका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
सीजन 2 में नजर आएंगे सीजन 1 के ये सेलेब्स
शो के दूसरे सीजन में सीजन 1 के कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद ये शो उसकी जगह पर कलर्स और जियो सिनेमा पर आ सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सीजन 1 में दिखाई दिए थे ये लोकप्रिय चेहरे
लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में एली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, निया शर्मा, सुदेश लहरी, जन्नत जुबैर और रीम शेख जैसे लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: Video: जितेंद्र-शोभा ने मनाई 50वीं सालगिरह, 82 साल की उम्र में लगाए ठुमके, लोग बोले- मजा आ गया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# करण कुंद्रा # अभिषेक