अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वालों को मिल रही धमकियां, फैन्स लगातार कर रहे फोन; FIR दर्ज

अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वालों को मिल रही धमकियां, फैन्स लगातार कर रहे फोन; FIR दर्ज

5 days ago | 5 Views

तेलुगु फिल्मों के मशूहर अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर तोड़फोड़ का मामला गरमाया हुआ है। इस केस में उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अभिनेता के प्रशंसक उन्हें फोन कर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहे हैं। एक्टर के आवास पर 22 दिसंबर की शाम को छह लोगों ने कथित तौर पर हमला कर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके थे। वे फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।

ओयू-जेएसी के विभिन्न पदों पर बैठे तीन पदाधिकारियों समेत 6 लोगों और कुछ अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। ओयू-जेएसी के तीन सदस्यों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि अल्लू अर्जुन के फैन्स उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अभिनेता के परिसर में प्रवेश करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इसकी जांच करने और मामला दर्ज करने की मांग की है।

धमकी भरे फोन आने की मिली शिकायत

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धमकी भरे फोन आने की शिकायत मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है। वहीं, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने रविवार को कहा कि 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में कानून अपना काम करेगा। संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर पुलिस महानिदेशक ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जितेंद्र ने कहा, 'मामले की जांच पहले से ही की जा रही है। अदालत भी इस पर विचार कर रही है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके अलावा, कानून अपना काम करेगा। मुझे बस इतना ही कहना है। इससे अधिक कुछ नहीं।'

ये भी पढ़ें: आमिर खान के लिए बुक सुइट रूम को मीका सिंह ने समझ लिया था अपना, इस गलती पर एक्टर ने किया था ऐसे रियेक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अल्लूअर्जुन     # पुष्पा2    

trending

View More