जो सलमान खान के आगे नहीं बोल पाए वो अब लिखा, 'वीकेंड का वार' के बाद अशनीर की पहली पोस्ट
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का रविवार का 'वीकेंड का वार' एपिसोड काफी दमदार रहा। सलमान खान के साथ मंच पर शार्क टैंक के जज रहे बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर नजर आए। बॉलीवुड के भाईजान ने अशनीर ग्रोवर को सलमान खान और उनकी टीम को लेकर दिए गए बयानों के लिए जमकर लताड़ा और अपने अंदाज में समझाया। एक पॉडकास्ट में सलमान खान और उनकी टीम को लेकर काफी कुछ बोल गए अशनीर की सलमान खान के सामने घिग्गी बंधी हुई थी और यह देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। एपिसोड के बाद अशनीर ग्रोवर ने एक X पोस्ट करके इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।
सलमान के आगे हो गई थी बोलती बंद
बता दें कि 'वीकेंड का वार' के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही यह एपिसोड सुर्खियों में आ गया था और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। सलमान खान के सामने बिग बॉस में अशनीर ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन दबंग खान के आगे खास कुछ बोल नहीं सके। ऐसे में अब उन्होंने अपनी X पोस्ट पर इस मामले पर अपना पक्ष रखा है और बताया है कि उन्होंने सलमान खान के साथ हुई डील के बारे में जो आंकड़े दिए वो गलत नहीं थे। साथ ही साथ उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा है कि उनके शो पर आने की खबर सलमान को पहले से थी।
अशनीर ग्रोवर ने X पोस्ट में दी सफाई
अशनीर ग्रोवर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "उम्मीद है आपको 'बिग बॉस वीकेंड का वार' पसंद आया होगा। मुझे बहुत मजा आया और मुझे यकीन है कि इस एपिसोड को तगड़ी टीआरपी भी मिली है। वैसे नीचे लिखी हुई सभी बातें सही हैं।" अशनीर ग्रोवर ने पॉइंटर्स में अपनी बात लिखी और कहा -
- सलमान एक कमाल के होस्ट और एक्टर हैं।
- सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या चलता है।
- मैंने हमेशा सलमान की समझ और बिजनेस सेंस के लिए तारीफ की है। उनके लिए कभी कोई अपमानजनक बात नहीं कही।
- डील को लेकर दिए गए मेरे नंबर्स हमेशा सही होते हैं। वो बैंक या फिर ऑडिटर द्वारा वैरिफाइड होते हैं।
- मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलाब पर एक खास मीटिंग में मेरी सलमान खान से मुलाकात हुई थी। ऐड डायरेक्टर के साथ (कोई बात नहीं अगर उन्हें नहीं है। मैं तब कोई फेमस इंसान नहीं था। वो रोज बहुत से लोगों से मिलते हैं)
- बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर आने का इनविटेशन 'बेनाम' नहीं था। ठीक उसी तरह जैसे चेक।
क्योंकि पॉडकास्ट में अशनीर ग्रोवर ने यह भी बताया था कि सलमान की टीम के एक सदस्य ने उनसे तब यह कहा था कि प्लीज उनसे साथ में फोटो मत मांगिएगा, वो नाराज हो जाते हैं। तो इसी बात को छेड़ते हुए अशनीर ग्रोवर ने अपनी बात खत्म की और लिखा, "अब आखिर में मेरे पास उनके साथ एक फोटो है जो मैंने पहले नहीं ली थी।" अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट के आखिर में सलमान खान को टैग किया है और साध ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इस पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर फैन ने उड़ाए डॉलर्स, फिर एक्टर ने जो कहा उस पर जमकर बजीं सीटियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # अशनीरग्रोवर