
ये जो बालकनी में बैठे हैं…फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे लोगों पर दिलजीत दोसांझ ने कसा था मजेदार तंज
2 months ago | 5 Views
पंजाबी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने म्यूजिक और परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अमेरिका, कनाडा, यूके से लेकर भारत के अलग-अलग शहरों तक उनके लाइव कॉन्सर्ट्स में हजारों की संख्या में फैंस जुटते हैं। 'Born to Shine' टूर से लेकर 'Dil-Luminati' तक, उनके हर कॉन्सर्ट में जबरदस्त एनर्जी और मस्ती देखने को मिलती है। इसी कड़ी में, जब दिलजीत दोसांझ अहमदाबाद पहुंचे, तो वहां भी उनके शो का अलग ही माहौल देखने को मिला। लेकिन होटल की बालकनी से फ्री में शो देख रहे लोगों पर सिंगर ने मजेदार तंज कसा।
अहमदाबाद में हुए दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में एक दिलचस्प वाकया हुआ। परफॉर्मेंस के बीच में ही दिलजीत ने अचानक शो को रोक दिया और स्टेज से एक होटल की ओर इशारा करने लगे। दरअसल, कुछ फैंस पास के होटल की बालकनी से बिना टिकट उनके कॉन्सर्ट का मज़ा ले रहे थे। इस नज़ारे को देखकर दिलजीत खुद को रोक नहीं पाए और मज़ाकिया अंदाज़ में बोले, "ये जो बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये होटल वाले तो गेम कर रहे हैं, बिना टिकट के!" उनकी इस मज़ेदार टिप्पणी पर पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा। दिलजीत की इस हाज़िरजवाबी और फैंस के प्रति प्यार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।
दिलजीत दोसांझ को उनके फैंस के साथ कनेक्ट करने के अंदाज़ के लिए जाना जाता है। वह अपने कॉन्सर्ट में न सिर्फ गानों से धमाल मचाते हैं, बल्कि अपने चुटीले और मज़ेदार कमेंट्स से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। अहमदाबाद के इस शो में भी उन्होंने यही किया, जिससे ये इवेंट और भी खास बन गया।
ये भी पढ़ें: सुनील पाल ने समय रैना पर साधा निशाना, बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से किया मना
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"