फिल्म पिटने के बाद 'आदिपुरुष की सीता' का ऐसा हो गया था हाल, कृति सैनन ने कहा- खुद को रोता हुआ...

फिल्म पिटने के बाद 'आदिपुरुष की सीता' का ऐसा हो गया था हाल, कृति सैनन ने कहा- खुद को रोता हुआ...

4 months ago | 30 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। एक्ट्रेस ने फैंस को 'क्रू' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्में देकर एंटरटेन किया है। कृति सैनन के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है लेकिन पिछला साल उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा था। कृति सैनन ने साल 2023 में अपनी अभी तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' दी थी। फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आई थीं और प्रभास ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाया था। फिल्म की इसके VFX और डायलॉग्स के लिए बहुत बुराई हुई थी।

कई बार खुद के आंसू रोकना मुश्किल

फिल्म की कमाई जब पहले ही हफ्ते में औंधे मुंह गिरी को कृति सैनन बहुत ज्यादा दुख हुआ था। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने क्रिटिसिज्म को कैसे हैंडल किया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत दिल दुखाने वाला वक्त था। कृति सैनन ने कहा, "आपको बहुत ज्यादा दुख महसूस होता है और कई बार तो आप खुद को रोता हुआ पाते हैं, आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या गलत हो गया।" मालूम हो कि आदिपुरुष की वजह से लोगों की भावनाएं बहुत आहत हुई थीं।

मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं होती

आदिपुरुष की सीता, यानि एक्ट्रेस कृति सैनन ने कहा, "उद्देश्य कभी भी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं होता है, हर प्रोजेक्ट के पीछे की सोच हमेशा पॉजिटिव होती है। हालांकि हमें इस सच्चाई का भी सामना करना होगा कई बार चीजें ठीक क्लिक नहीं करती हैं, इन चीजों से सीख लेना बहुत जरूरी होता है।" कृति सैनन ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जो उनके कंट्रोल में नहीं होती हैं। एक कलाकार के तौर जो बेस्ट चीज आप कर सकते हैं, वो है अपने काम पर फोकस्ड रहना।

ईमानदार रिएक्शन का हमेशा स्वागत

कृति सैनन ने कहा कि एक्टर के लिए अपनी पूरी कोशिश करना और फिर अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान लगाना ही उसका बेस्ट हो सकता है। कई चीजें हैं जो काबू के बाहर होती हैं लेकिन मैं कोशिश करी हूं कि अपनी क्षमता के मुताबिक अपना बेस्ट दे पाऊं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो पॉजिटिव क्रिटिसिज्म का हमेशा स्वागत करती हैं। वह फ्रस्ट्रेशन में किए गए कमेंट्स और वास्तविक फीडबैक के बीच फर्क करती हैं। घर पर सभी लोग साथ में फिल्म देखने के बाद एक चाय सेशन रखते हैं जिसमें उन्हें सबके ईमानदार प्रतिक्रिया मिलती है।

ये भी पढ़ें: आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर मीडिया पर भड़के राघव जुयाल, बोले- क्योंकि वो शाहरुख खान का...

#     

trending

View More