ये बहुत नीच हरकत थी जीतने के लिए..., टास्क के दौरान रजत के साथ एलिस की हरकत देख भड़के लोग

ये बहुत नीच हरकत थी जीतने के लिए..., टास्क के दौरान रजत के साथ एलिस की हरकत देख भड़के लोग

1 month ago | 5 Views

टीवी का फेमर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त लगातार बज बना हुआ है। शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। ये शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें कंटेस्टेंट के बीच गाली-गलौज, हाथापाई और जमकर बहस देखने को मिल रही है। हाल ही में घर से सारा अरफीन खान के हिंसक बर्ताव की वजह से बाहर करने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इस वीडियो में टास्क के दौरान एलिस कौशिक अपना वुमेन कार्ड प्ले करती नजर आ रही हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

एलिस ने उठाया लड़की होने का फायदा

'बिग बॉस 18' में इस वक्त जमकर टास्क देखने को मिल रहे हैं। टास्क के दौरान पता चला रहा है कि कौन-किसका दोस्त है और कौन दुश्मन, क्योंकि जीत को लेकर सभी आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। टाइम गॉड बनने के लिए घर में टास्क हुआ, जिसमें दो टीम बनाई गई टीम ए और टीम बी। एक टीम को एलिस कौशिक, विवियन डीसेना की टीम में थीं, लेकिन उन्होंने जीत के लिए अपना वूमेन कार्ड खेला जो किसी के पसंद नहीं आय।

एलिस ने इस वजह से चुना डिफेंस

वीडियो में एलिस चुम दरांग से कहती हैं, 'पता है मैंने डिफेंस क्यों चुना? क्योंकि मैं लड़की हूं ना और अगर कोई मुझे रोकेगा तो मैं कह सकती हूं कि यहां छुआ कैसे। वहां कैसे टच किया।' ये तब हुआ जब रजत जो कि दूसरी टीम में होता है वो एलिस को रोकता है। उस दौरान एलिस को रजत कंघा लग जाता है। इसी वजह से वो कहती है कि मैं लड़की हूं कुछ भी कह सकती हूं।

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

ये वीडियो सामने आने के बाद एलिस सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही नीच हरकत थी गेम जीतने के लिए। कितनी घटिया लड़की है यार ये।" एक दूसरा यूजर लिखता है, "रजत दलाल ने साफ तौर पर बचाव किया है, नाकि अपना हाथ लगाया है। एलिस गर्ल कार्ड यूज कर रही है। शर्म आनी चाहिए तुम्हें।" तीसरे यूजर ने लिखा, "इसे कहते हैं महिला कार्ड खेलना वो भी जानबूझकर। सच में घटियापन है ये। एलिस कौशिक तुम हर बार और नीचे गिरती हो।"

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट, सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More