'ओम शांति ओम' में इस्तेमाल हुई थी यह तकनीक, बाद में इसी की मदद से बनी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार'

'ओम शांति ओम' में इस्तेमाल हुई थी यह तकनीक, बाद में इसी की मदद से बनी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार'

6 days ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम शांति ओम' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का महज 40 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस वक्त मेकर्स ने इस मूवी को फिल्माने के लिए ऐसी तकनीक इस्तेमाल की थी जो कि हॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने 2009 में आई फिल्म 'अवतार' में इस्तेमाल हुई थी।

'ओम शांति ओम' में थी यह टेक्नोलॉजी

शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इस फिल्म के जरिए यह साबित करने में भी कामयाब रहा कि कैसे वो हमेशा वक्त से आगे सोचकर दर्शकों का दिल जीतने में और रिलेवेंट बने रहने में कामयाब रहते हैं। शाहरुख खान और गौरी खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स थे और फिल्म का सिर्फ एक गाना 'धूम ताना' फिल्माने के लिए उन्होंने इस तकनीक का इस्तेमाल किया था। रेड चिलीज के VFX प्रोड्यूसर केतन यादव ने इस बारे में इंटरव्यू के दौरान बताया था।

बाद में अवतार में इस्तेमाल हुई तकनीक

केतन में अपने एक इंटरव्यू में कहा, "रा-वन और क्रिश के दौरान हमने बहुत सारे हॉलीवुड टेक्निशियन्स से बात की थी। उनमें से एक तो 'अवतार' का हिस्सा भी रहे थे। जो तकनीक हमने 'ओम शांति ओम' के लिए 2007 में इस्तेमाल की थी, यही वो सीढ़ी थी जिसका उन्होंने 'अवतार' के लिए इस्तेमाल किया। सेट पर दीपिका के साथ शूटिंग करने के दौरान DOP (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) असल में सुनील दत्त साहब को फ्रेम में देख सकता था।"

रणबीर कपूर के साथ हुआ था मूवी क्लैश

केतन यादव ने अपने इंटरव्यू में बताया कि यही मिलती जुलती सायमलकम तकनीक उन्होंने अब अवतार के लिए डेवलप की है।" बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' तब सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की 'सांवरिया' के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और क्लैश की बात करें शाहरुख खान की फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म पर तब भारी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: कब आएगी ‘पुष्पा 3’? प्रोड्यूसर ने कहा- अभी अल्लू अर्जुन और सुकुमार…
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बॉलीवुड     # अनिलकपूर    

trending

View More