
10 साल बाद री-रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले थे कमाई के रिकॉर्ड
4 days ago | 5 Views
साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' के बारे में खबर है कि 10वीं एनिवर्सरी पर इसे मेकर्स सिनेमाघरों में री-रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म की री-रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आई है, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि एस.एस. राजामौली की यह फिल्म 10 जुलाई 2025 को ग्रैंड अंदाज में थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी। फिल्म 2015 में आई थी और इसे दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला था जिसके बाद 'बाहुबली - द कनक्लूजन' ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
बाहुबली से जुड़ा नया पार्ट होगा अनाउंस?
ग्लूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर इसे री-रिलीज किया जाना लगभग कन्फर्म है। राजामौली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में एक लैंडमार्क साबित हुई थी जिसने साउथ सिनेमा को एक नई उड़ान दी। प्रभास के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अहम किरदार निभाए थे जिसे दर्शकों को बेशुमार प्यार दिया। लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या राजामौली भी कई फिल्ममेकर्स की तरह 'बाहुबली' की रिलीज के साथ इससे जुड़े किसी नई कड़ी का ऐलान करेंगे?
शूटिंग के दौरान तोड़े थे कई बड़े नियम
मालूम हो कि इस फिल्म को बनाने में राजामौली और उनकी टीम ने कई नियम तोड़े और यहां तक कि फिल्म कम्यूनिटी भी उनके खिलाफ हो गई थी। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन करके सबके होश उड़ा दिए। इस फिल्म ने प्रभास को इंटरनेशनल स्टार बना दिया लेकिन इसके बाद प्रभास ने कई फिल्में कीं, हालांकि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला। आखिरकार 'सालार' के जरिए प्रभास वो कमाल करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: 'इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा', रोजलिन ने हिना खान को फिर लताड़ा, लिखा- कोई इसको पद्मश्री दे दो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बाहुबलीदबिगनिंग # प्रभास # अनुष्काशेट्टी