अमिताभ की फिल्म से कॉपी था नवाजुद्दीन का ये स्टाइल, जानिए ऑरिजनली किस एक्टर ने किया

अमिताभ की फिल्म से कॉपी था नवाजुद्दीन का ये स्टाइल, जानिए ऑरिजनली किस एक्टर ने किया

3 months ago | 28 Views

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रमन राघव 2.0' काफी लोकप्रिय हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल प्ले किया था और विकी कौशल ने भी अहम किरदार निभाया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ। फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हुए दिखाया गया था। उनका यह अंदाज काफी पसंद भी किया गया लेकिन कम लोग जानते हैं कि उनका यह स्टाइल एक पुरानी फिल्म से लिया गया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म में भी कई जगह पर हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हुए दिखाया गया था।

अमिताभ की फिल्म से आया ये आइडिया

कम लोग जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह पॉपुलर अंदाज निर्देशक अनुराग कश्यप ने साल 1974 में आई फिल्म मजबूर से लिया था। अमिताभ बच्चन और प्राण की इस हिट फिल्म का निर्देशन रवि टंडन ने किया था और इसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म में प्राण ने माइकल डिसूजा का किरदार निभाया था जो कि अलग-अलग मौकों पर हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हैं।

अनुराग कश्यप ने सुनाया था ये किस्सा

फिल्म 'रमन राघव 2.0' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हैं वो असल में मजबूर फिल्म से लिया गया है। रमन राघव ने बताया, "मजबूर मुझे लगता है कि बहुत कमाल की फिल्म है। वो सलीम-जावेद के लिखे सबसे कमाल के स्क्रीन प्ले में से एक है।" बता दें कि मजबूर एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे पता चलता है कि वह गंभीर रूप से बीमार है तो एक बड़ी रकम के बदले वो खुद पर मौत का हत्या आरोप लगवा लेता है।

क्या है फिल्म 'रमन राघव' की कहानी?

बात अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' की करें तो यह एक सनकी-पागल हत्यारे की कहानी है जो अभी तक कई मर्डर कर चुका है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रमन का किरदार निभाया है जिसे पता चलता है कि एक पुलिस ऑफिसर है जो उसके द्वारा की गई हत्याओं की जांच कर रहा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है जिसके आखिर में रमन इस पुलिस ऑफिसर राघव को अहसास दिलाता है कि कैसे वो दोनों काफी हद तक एक जैसे ही हैं।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने भाई अजिताभ से बॉन्डिंग पर की बात, बोले, लड़ाई-झगड़ा तो…

#     

trending

View More