करण वीर को उनकी असली ताकत से मिलने पहुंचा ये खास दोस्त, कहा- तुम विनर बन सकते हो, लेकिन…
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में आज का दिन करण वीर मेहरा के लिए बेहद खास होने वाला है। बिग बॉस करण को एक बेहद खास सरप्राइज देने वाले हैं, जिसे देखकर वो खुश होते ही हैं साथ ही थोड़े इमोशनल भी हो जाते हैं। करण से मिलने शो पर उनके खास दोस्त संदीप सिकंद आने वाले हैं। संदीप करण को शो में उनकी कमजोर कड़ियों के बारे में बताते हैं, साथ ही उनकी मां का मैसेज भी उन तक पहुंचाते हैं।
करण से मिलने आए संदीप
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो पर एक नए मेहमान की एंट्री दिखाई गई है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद हैं। संदीप, करण वीर मेहरा के खास दोस्त हैं और शो पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। सामने आए प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, 'करण आज आपको असली जज्बात से मिलाने कोई यहां आ रहा है।' इसके बाद करण के सामने संदीप सिकंद आते हैं, जिसे देखकर वो कहते हैं सैंडी माई मैन। सैंडी, करण से उनका हाल पूछते हैं। करण उनसे पूछते हैं कि मां कैसी है। इस पर वो कहते हैं किसी मेरी या तेरी। करण कहते हैं दोनों की।
तुम बिग बॉस के विनर बन सकते हो
संदीप कहते हैं, 'दोनों की मां अच्छी हैं। मैंने उनसे कहा था कि मैं आज जा रहा हूं करण से मिलने तो आंटी क्या बोलूं करण को। उन्होंने कहा कि करण से बोले खेलो। करण हम एक दूसरे को 2006 से जानते हैं। ये जो करण बिग बॉस में दिख रहा है वो बाहर है जो वो दिख नहीं रहा है। ये करण बैकफुट पर क्यों है? हर बात पर तुम बचकर चल रहे हो। मुद्दा होता है घर में, तुम उस मुद्दे के आखिर में जाकर एक कमेंट मारकर चले जाते हो। जो तुम्हारा प्वाइंट है जो तुमको कहना है वो तुम क्यों नहीं कह रहे हो। बिग बॉस पर्सनैलिटी का गेम है। तो तुम क्यों नहीं बोल रहे हो कि मैं हूं, मैं इस गेम को जानता हूं और मैं खेलूंगा। तुम बिग बॉस में हो करण...करण जागो। तुम बिग बॉस के विनर बन सकते हो।'
ये भी पढ़ें: सिमी ग्रेवाल या अमिताभ नहीं, ये एक्टर था रतन टाटा का करीबी दोस्त, 1 कमरे में रहते थे करते थे पिकनिकHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#