DDLJ की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था यह सीन, शाहरुख ने जबरन शूट किया और हो गया हिट
1 month ago | 5 Views
साल 1995 में आई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सुपरहिट रही थी। सिर्फ 40 लाख रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हर सीन आज भी फैंस को याद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का क्लाइमैक्स शाहरुख खान ने लड़कर बदलवा लिया था जिसके बाद मेकर्स ने इसमें कुछ और भी बदलाव किए, नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हो गई।
DDLJ की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था यह सीन
जिस तरह कई बार फिल्मों में छोटी-छोटी चीजों को लेकर किया गया बदलाव फैंस को बहुत पसंद आ जाता है, उसी तरह शाहरुख खान का फिल्म के आखिर में एक्शन डालना लोगों को रास आया। शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि DDLJ के आखिर में जो एक्शन सीक्वेंस है वो असल में फिल्म की ऑरिजनल स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। शाहरुख खान ने बताया, "यश जी और आदि बिलकुल नहीं चाह रहे थे कि फिल्म के अंदर कोई एक्शन हो। वो लोग आने वाले थे सेट पर और एक घंटा बाकी था उनके आने में।"
शाहरुख खान ने जबरन शूट किया था ये सीन
शाहरुख खान ने बताया कि जब वो रास्ते में थे तब मैंने झगड़कर परमीत के साथ वो एक्शन सीक्वेंस शूट करवा किया। यश जी और आदित्य बहुत नाराज हुए कि यह सब फिल्म में नहीं होगा लेकिन आखिरकार उन्होंने वह सीन फिल्म में रख लिए। इस तरह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में वो एक्शन सीन शामिल हुए जिन्हें ना सिर्फ बहुत पसंद किया गया बल्कि इस पर खूब तालियां भी पड़ीं, लेकिन इसमें एक और बड़ा बदलाव था जो कि शाहरुख ने नहीं बल्कि आदित्य चोपड़ा ने करवाया था।
निर्देशक ने बदलवाया था फिल्म का म्यूजिक
म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में उसके मुताबिक म्यूजिक और साउंड यूज किया था लेकिन आदित्य के कहने पर बाद में उन्होंने 'मेहंदी लगा के रखना' सॉन्ग का म्यूजिक ढोल की बीट के साथ डाला। ललित शुरू में समझ नहीं पाए कि आखिर आदित्य क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि निर्देशक अपनी फिल्म और उसमें दिखाई गई चीजों को लेकर कितना श्योर थे कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने नट-बोल्ट से बनाई 20 किलो की ड्रेस, लोग बोले- क्या बोला डॉक्टर कब तक...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# शाहरुख खान # बॉलीवुड