सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड इस वजह से कर रही हैं 20 साल से लापता राज किरण की तलाश, ढूंढने वाले को देंगी इनाम

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड इस वजह से कर रही हैं 20 साल से लापता राज किरण की तलाश, ढूंढने वाले को देंगी इनाम

3 months ago | 27 Views

बॉलीवुड एक्टर राज किरण ने अपने करियर में एक नहीं, बल्कि कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने कर्ज, अर्थ, शिक्षा और राज तिलक जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन पिछले करीब 20 सालों से राज किरण का कोई पता नहीं है कि वो कहां और किस हाल में हैं। सालों से राज किरण का परिवार की तलाश में जुटा है, लेकिन एक्टर का कोई पता नहीं चल रहा है। यही नहीं दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने भी उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वो भी नाकाम रहे। फैंस भी जानना चाहते हैं कि वो कहां हैं। ऐसे में अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी राज किरण की तलाश में जुट गई हैं। यही नहीं सोमी ने इसके लिए इनाम भी रखा है।

राज किरण की तलाश में फिर लुटी सोमी अली

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज किरण को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर से वादा किया कि वो राज किरण को ढूंढने के उनके अधूरे सपने को पूरा करेंगी। सोमी ने लिखा, 'दोस्तों, अगर मुझे कुछ वैध जानकारी मिलती है तो इनाम भी मिलेगा। यह कोई धोखाधड़ी या स्कैम नहीं है। मैंने दिवंगत मिस्टर ऋषि कपूर जी से वादा किया था कि मैं अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी।'

20 साल से कर रही हूं तलाश

सोमी अली ने आगे लिखा, ‘मैं उनकी तलाश में 20 साल बिता दिए। मैंने अपने पैसे तो लगाए ही हैं, कई बार अपनी मां से उधार लेकर कई राज्यों में उन्हें ढूंढने गई। ताकि चिंटू जी शांति से चैन की नींद ले सकें और मैं अपना वादा पूरा कर सकूं। चिंटू जी और एक अन्य अभिनेत्री ने भी उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर सके।’

सोमी ने की लोगों से रिक्वेस्ट

सोमी अली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'अगर आप में से किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता चले है तो कृपया मुझे मैसेज करें। यह सिर्फ यह देखने के लिए है कि क्या वह ठीक हैं और क्या उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत तो नहीं है? एक पीड़ित वकील के रूप में और 17 वर्षों से अपने संगठन को चलाने नाते, मेरा दिल कभी रोकता नहीं और मैं बस यह जानना चाहती हूं कि क्या वह ठीक हैं? सचमुच यही हम हमेशा से चाहते थे और अब मुझे अपना वादा पूरा करना है।' इसके साथ ही सोमी ने राज किरण की पर्सनल डिटेल भी शेयर की है, जैसे उनका जन्म कहां हुआ। उनका फिल्मी करियर कैसा रहा आदि।

ये भी पढ़ें: भारती सिंह को नहीं पता था हो चुकी हैं प्रेग्नेंट, बोलीं- मैंने बियर पीकर पार्टी की फिर…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More