मेरे डैड यही चाहते थे… मेंटल हेल्थ पर मलाइका का फोकस , पिता को समर्पित होगा अगला प्रोजेक्ट
1 month ago | 5 Views
मलाइका अरोड़ा के लिए बीता वक्त काफी भारी रहा। सितंबर के महीने में उनके पिता अनिल मेहता इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी बालकनी से गिरकर मौत हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अनिल मेहता ने आत्महत्या की थी। अब मलाइका काम पर लौट चुकी हैं। उन्होंने एक मीडिया स्टेटमेंट में बताया है कि कुछ नया अनाउंसमेंट करने जा रही हैं जो कि उनके पिता को समर्पित होगा।
बिजी रहना चाहती हैं मलाइका
मलाइका ने इस स्टेटमेंट में बताया, 'हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए... मेरे पिता मेरे लिए यही चाहते थे। यह आसान नहीं था लेकिन हमें खुद को हील होने का स्पेस देना जरूरी है। काम पर लौटने से मैं फोकस रहती हूं और मेंटल हेल्थ बैलेंस रहती है, अपनी मां और परिवार की देखरेख करने की समझ भी मिलती है। मैं जिन ब्रैंड्स के साथ काम कर रही हूं उनको लेकर उत्साहित हूं और अपनी क्रिएटिव साइड को बाहर लाने के लिए एक्साइटेड भी। मैं किसी खास चीज पर भी काम कर रही हूं जिसकी घोषणा जल्दी करूंगी- ये मेरे पिता को श्रद्धांजलि होगी।'
अर्जुन कपूर ने दिया साथ
पिता के निधन के बाद मलाइका ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि उनकी निजता का सम्मान करें। मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन से पहले उनके और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। हालांकि कठिन वक्त में अर्जुन मलाइका के साथ खड़े रहे। अब अर्जुन कपूर अपनी तरफ से पुष्टि भी कर चुके हैं कि वह सिंगल हैं।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 को मिला नया टाइम गॉड, दर्शक बोले- इनसे ना हो पाएगा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मलाइका अरोड़ा # बॉलीवुड