ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट, नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ का ये दमदार सदस्य

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट, नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ का ये दमदार सदस्य

18 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा सुर्खियों में बने हुए हैं। यही कारण है कि साल 2024 के 51वें हफ्ते की टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में ‘बिग बॉस 18’ के इन तीन सदस्यों ने अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा, टीवी शो ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर्स का भी नाम इस लिस्ट में है। यहां देखिए लिस्ट।

नंबर 1 पर इस एक्टर ने बनाई जगह

इस लिस्ट में नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ के विवियन ने अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरे नंबर पर ‘बिग बॉस 18’ के करण वीर मेहरा, तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की समृद्धि शुक्ला, चौथे नंबर पर ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली और पांचवें नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की भाविना शर्मा का नाम है।

दसवें नंबर पर इस एक्टर का नाम

टॉप 10 की लिस्ट में छठवें नंबर पर ‘बिग बॉस 18’ के अविनाश मिश्रा, सातवें पर ‘दुर्गा’ की प्रणाली राठौड़, आठवें पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के रोहित पुरोहित, नौंवे पर ‘सीआईडी 2’ के आदित्य श्रीवास्तव और दसवें नंबर ‘सीआईडी 2’ के शिवाजी साटम हैं।

ये है टॉप 10 टीवी एक्टर्स की पूरी लिस्ट

1.विवियन डीसेना (बिग बॉस 18)

2.करण वीर मेहरा (बिग बॉस 18)

3.समृद्धि शुक्ला (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

4.रुपाली गांगुली (अनुपमा)

5.भाविका शर्मा (गुम है किसी के प्यार में)

6.अविनाश मिश्रा (बिग बॉस 18)

7.प्रणाली राठौड़ (दुर्गा)

8.रोहित पुरोहित (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

9.आदित्य श्रीवास्तव (सीआईडी 2)

10.शिवाजी साटम (सीआईडी 2)

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के खेल में आया ट्विस्ट, टाइम गॉड बना ये सदस्य, लोग बोले- फिर से?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More