नताशा और हार्दिक की भाभी के बीच कॉमन है ये एक चीज, तलाक के बाद भी जुड़ा रहेगा दोनों का कनेक्शन
5 months ago | 47 Views
तलाक की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक का पुराना व्लॉग वायरल हो रहा है। इस व्लॉग में नताशा, हार्दिक पांड्या के परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। मस्ती करते वक्त नताशा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके और हार्दिक पांड्या की भाभी के बीच एक स्पेशल कनेक्शन है। उन्होंने ये भी बताया था कि जब उन्हें इस कनेक्शन के बारे में पता चला था तब वह हैरान रह गई थीं। आइए बताते हैं कि दोनों के बीच क्या कनेक्शन है।
स्पेशल कनेक्शन
नताशा ने दो साल पहले अपने चैनल पर ‘पांड्या फैमिली से सवाल-जवाब पार्ट 1’ नाम से एक व्लॉग डाला था। इस व्लॉग में हार्दिक के भाई कृणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने बताया था कि उनका और नताशा का जन्म एक ही दिन हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 4 मार्च 1991 को हुआ था और नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 में हुआ था।
कनेक्शन जानने के बाद ये था नताशा का पहला रिएक्शन
नताशा बोलीं, ‘एक दिन हार्दिक को रात में 1 बजे चॉकलेट खानी थी तो मैं और पंखुड़ी पास वाले मेडिकल शॉप तक गए। हम रिक्शा में बैठे हुए थे। एक-दूसरे को चीजें दिखा रहे थे और फिर जब हम रिक्शा से उतरे तब पंखुड़ी ने कहा, तुम मीन राशि वाली हो। मैंने कहा, हां! तुम्हे कैसे पता? फिर हमें पता चला कि हमारी राशि ही नहीं, हमारा जन्मदिन भी सेम है। मैं आज तक ऐसे किसी इंसान से नहीं मिली हूं जिसका जन्मदिन उसी दिन हो जिस दिन मेरा जन्मदिन आता है।’ व्लॉग में नताशा ने ये भी बताया था कि वह, हार्दिक की फैमिली के साथ एक ही घर में रहती हैं।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : शादीशुदा और 2 बेटियों के पिता दीपक चौरसिया बोले- अब खेलना चाहता हूं दूसरी इनिंग्स, मेरी बीवी को तो…
#