राकेश रोशन को यूं आया था कृष बनाने का आइडिया, कभी ना बनती ऋतिक की सुपरहीरो फिल्म अगर...
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया' सुपरहिट रही थी। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसके तीन साल बाद इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती मूवी 'कृष' रिलीज हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर राकेश रोशन को 'कृष' बनाने का आइडिया कैसे आया? ऋतिक रोशन ने खुद एक इवेंट के दौरान इस बारे में बताया था कि कैसे उनके पिता को एक हॉलीवुड फिल्म सीरीज देखने के बाद 'कोई मिल गया' की कहानी को आगे बढ़ाकर इसे 'कृष' सीरीज में बदलने का आइडिया आया।
राकेश रोशन को यूं आया कृष का आइडिया
ऋतिक रोशन ने एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'कृष' असल में हॉलीवुड मूवी 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की वजह से बनी थी। ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन खाली वक्त में फिल्म 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' देख रहे थे। यह फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिर इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखा। फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के बाद उनसे इसका तीसरा पार्ट देखे बिना नहीं रहा गया और फिर उन्होंने इसका तीसरा पार्ट भी देख डाला। और तब उन्हें अचानक एक आइडिया आया।
जब राकेश रोशन ने किया ऋतिक को कॉल
ऋतिक रोशन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुझमें और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स में एक कनेक्शन है जिसके बारे में मुझे लगता है किसी को नहीं पता है। हुआ यूं कि साल 2004 में मेरे पिता ने एक के बाद एक 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के तीनों पार्ट देख डाले क्योंकि कहानी ऐसी थी कि वो खुद को रोक नहीं पा रहे थे। इस फिल्म के तीन पार्ट देखने के बाद उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, "उस फिल्म में उन लोगों ने एक आइडिया उठाया और इस इसे इंप्रोवाइज करते हुए आगे बढ़ा दिया और कहीं ज्यादा व्यापक कर दिया।"
तो कभी ना बनी होती ऋतिक रोशन की कृष
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने उनसे पूछा, "हम लोग ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं?" राकेश रोशन ने कहा कि क्यों ना हम अपनी किसी पिछली फिल्म को उठाकर इसकी कहानी को इंप्रूव करते हुए आगे बढ़ाएं। इस तरह ऋतिक रोशन ने कहा कि अगर मेरे पिता ने 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' नहीं देखी होती तो कभी 'कृष' फिल्म बनती ही नहीं। बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी और इसके अगले पार्ट का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है। कुछ ही वक्त बाद इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होगा।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !