हार्दिक पांड्या से अलग होने की घोषणा के बाद ऐसे मूव ऑन कर रहीं नताशा

हार्दिक पांड्या से अलग होने की घोषणा के बाद ऐसे मूव ऑन कर रहीं नताशा

5 months ago | 35 Views

हार्दिक पांड्या से तलाक की घोषणा करने के बाद भी नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़े सारे अपडेट्स शेयर कर रही हैं। अब यह तो सब जानते ही हैं कि तलाक की घोषण करने से पहले ही नताशा, भारत छोड़कर अपने पैरेंट्स के पास सर्बिया चली गई थीं बेटे को लेकर। वहां वह बेटे के साथ मूव ऑन हो रही हैं। वह वहां रहकर क्या कर रही हैं इससे जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नताशा ने अब नए पोस्ट किए हैं।

क्या कर रही हैं नताशा

नताशा ने दरअसल, इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। एक फोटो में वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं तो वहीं एक वीडियो में वह साइकिलिंग कर रही हैं। साइकिलिंग करते हुए नताशा ने हेडफोन लगाए हुए हैं और उनके चेहरे पर स्माइल है क्योंकि वह व्यू एंजॉय कर रही हैं। इससे पहले नताशा ने अपने बेटे का वीडियो शेयर किया था जो गार्डन में बॉल के साथ खेल रहा था।

पिछले साल की थी 2 रीति रिवाज से शादी

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी। वहीं पिछले साल फरवरी में दोनों ने प्रॉपर हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों शादी काफी ग्रैंड थी जिसकी तस्वीरें अब भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर है। शादी में उनका बेटा भी शामिल था। वहीं अब दोनों के अलग होने से फैंस भी काफी हर्ट हुए हैं।

स्टेटमेंट में क्या लिखा

दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की अनाउंसमेंट की और लिखा, 'मैं और हार्दिक 4 साल साथ रहने के बाद अब आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं। हमने इस रिश्ते में अपना बेस्ट दिया है और हमको यकीन है कि यही हमारे लिए सही है। यह हम दोनों के लिए काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ में काफी अच्छे मोमेंट्स जिए हैं और एक परिवार के तौर पर बढ़े हैं।'

स्टेटमेंट में आगे लिखा था, 'हमें आशीर्वाद के तौर पर अगस्त्य मिला है जो हमारी जिंदगी का हमेशा सेंटर रहेगा और हम मिलकर उसकी परवरिश करेंगे। हम उसे सारी खुशियां देंगे। फिलहाल हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसे मुश्किल और सेंसिटिव समय में हमें प्राइवेसी दें।'

ये भी पढ़ें: नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और इस एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया एक-दूसरे को फॉलो, नाम सुन लगेगा झटका!

#     

trending

View More