दीपिका ने कुछ इस तरह दी रणवीर को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, लोग बोले- नजर न लगे
19 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के बाद अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। एक तरफ, जहां रणवीर ने दीपिका की 15 अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है। वहीं दूसरी तरफ, दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीम शेयर कर रणवीर को छठी सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। यहां देखिए दीपिका ने कौन-सा मीम शेयर किया है।
दीपिका ने लिखा…
दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रील पोस्ट की है। इस रील में एक आदमी रेंगते हुए बिस्तर के एक तरफ से दूसरी तरफ जाकर सोता नजर आ रहा है। दीपिका ने ये रील शेयर करते हुए लिखा, “जैसे ही मेरे पति काम पर जाते हैं, मैं रेंगते हुए बिस्तर की उस तरफ जाकर सो जाती हूं जिस तरफ वो सोए हुए थे ताकि मैं उनके बिना, उनकी खुशबू के सहारे सो सकूं। हैप्पी एनिवर्सरी रणवीर।”
लोगों ने किया रिएक्ट
लोगों को दीपिका का ये पोस्ट काफी क्यूट लग रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोग दीपिका की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हाय! दोनों को किसी की नजर न लगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘यूं ही एक-दूसरे के साथ रहो।’ तीसरे ने लिखा, ‘बेस्ट जोड़ी।’
कब हुई थी शादी?
बता दें, छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणवीर और दीपिका ने साल 2018 में साथ रहने की कस्म खाई थी। वहीं शादी के छह साल बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। उनकी बेटी दो महीने की हो गई है और उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : श्रुतिका को अकेला देख पति अर्जुन हुए इमोशनल, कहा- दिल दुख रहा है, मन करता है तुम्हें…HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !