KBC 16 में आमिर खान संग आएगा यह मेहमान, अमिताभ बच्चन के बर्थडे की तैयारी शुरू

KBC 16 में आमिर खान संग आएगा यह मेहमान, अमिताभ बच्चन के बर्थडे की तैयारी शुरू

2 months ago | 5 Views

रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हर साल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बहुत खास अंदाज में मनाता है। इस साल भी KBC 16 में यह दिन बहुत खास होने वाला है, और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। मेकर्स ने सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें आमिर खान को उनके बेटे जुनैद खान के साथ वैनिटी वैन से उतरकर जाते हुए देखा जा सकता है। कैमरा उन्हें फॉलो कर रहा है और आमिर खान ने कैमरे के तरफ देखकर कहा- श्श्श्श्श... अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। बोलना नहीं हां!

केबीसी 16 में आएगा यह खास मेहमान

यह कहते हुए आमिर खान अंदर चले जाते हैं और फिर दिखाया जाता है शो के इस खास एपिसोड के लिए तैयार किया गया ग्रांड पोस्टर जिसका नाम "महानायक का जन्मोत्सव" रखा गया है। बता दें कि यह खास एपिसोड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 11 अक्तूबर (शुक्रवार) की रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स ने इस पोस्ट के प्रोमो में लिखा, "महानायक के जन्मोत्सव पर होगा कुछ खास। देखिए KBC 16 महानायक का जन्मोत्सव, 11 अक्तूबर की रात।"

हर साल खास होता है KBC में यह दिन

अमिताभ बच्चन इस रियलिटी क्विज शो को बीते कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। शो की शुरुआत से लेकर आज सिर्फ एक ही सीजन ऐसा रहा है जब अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख खान ने सीजन होस्ट किया था। हालांकि वो सीजन खास चला भी नहीं। अब क्योंकि अमिताभ बच्चन इतने लंबे वक्त से इस शो के साथ जुड़े रहे हैं। तो ऐसे में मेकर्स हर साल उनके जन्मदिन को बहुत खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। कभी शो पर उनके परिवार के सदस्यों को ले आया जाता है तो कभी किसी और मेहमान की मौजूदगी सेट पर होती है।

कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

हालांकि आमिर खान और जुनैद खान की मौजूदगी में कैसे अमित जी के जन्मदिन को खास बनाया जाएगा इस सवाल का जवाब अभी तक फैंस के लिए सस्पेंस बना हुआ है। कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, "वो अब 82 साल के हो जाएंगे।" वहीं एक फैन ने लिखा, "स्वागत तो करो इनका।" बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' में लीड रोल प्ले किया था और यह फिल्म जबरदस्त हिट रही। इस मूवी को पब्लिक का बेशुमार प्यार मिला और अब जब जुनैद शो पर आ रहे हैं तो देखना होगा कि क्या यह किसी नए ऐलान का माहौल बनाया जा रहा है या फिर बात कुछ और है।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, अनसीन तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- कभी-कभी आपको सिर्फ बड़ा हग चाहिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More