100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमाए थे सिर्फ 39 करोड़, अब OTT पर कर रही है ट्रेंड, लोग बोले- मस्त है
2 months ago | 5 Views
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। जब ये फिल्म थिएटर्स में आई थी तब लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 39.29 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। लेकिन जब से इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है तब से ये फिल्म नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है।
ये है फिल्म का नाम
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘खेल खेल में’ है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर है।
क्या बोल रही है पब्लिक?
सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही नहीं ट्विटर पर भी ये फिल्म ट्रेंड कर रही है। लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मस्त है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये ताे अच्छी फिल्म है यार। स्टार कास्ट भी अच्छी है। फिल्म का कॉन्सेप्ट भी अच्छा है। अक्षय पाजी भी कमाल लग रहे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘तापसी पन्नू और एमी विर्क की जोड़ी सबसे मस्त लगी मुझे। मजा आया।’
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी तीन कपल (अक्षय-वाणी, एमी-तापसी और आदित्य-प्रज्ञा) और एक दोस्त (फरदीन खान) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फरदीन तीनों कपल के कॉमन दोस्त हैं और अभी तक कुंवारे हैं। सभी दोस्त एक शादी में जयपुर में मिलते हैं और एक गेम खेलते हैं। इस गेम में सभी को अपने फोन को अनलॉक करके टेबल पर रखना होता। इस गेम के दौरान, अगर किसी के फोन पर मैसेज आता है तो वह उस मैसेज को सबके सामने पढ़कर सुनाता है और अगर कॉल आता है तो फोन को लॉउडस्पीकर पर रखकर सामने वाले से बात करता है। बस इसी खेल खेल में सबके राज बाहर आने लगते हैं और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ता चला जाता है।
ये भी पढ़ें: जब KBC कंटेस्टेंट को कार गिफ्ट करना चाहते थे अमिताभ, जर्नलिस्ट ने सुनाया किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#