दोबारा रिलीज होने जा रही है महाभारत पर आधारित ये फिल्म, कुछ ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

दोबारा रिलीज होने जा रही है महाभारत पर आधारित ये फिल्म, कुछ ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

1 day ago | 5 Views

बॉक्स ऑफिस पर 33 साल पुरानी फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। दरअसल, इस वक्त सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में 'वीर जारा', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में' और 'तुम्बाड' जैसी पुरानी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। वहीं अब रजनीकांत की फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। IMDb के मुताबिक, रजनीकांत की ये फिल्म महाभारत पर आधारित है। इस फिल्म में रजनीकांत ने कर्ण, ममूटी ने दुर्योधन और अरविंद स्वामी ने अर्जुन की भूमिका निभाई है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

ये फिल्म साल 1991 में आई थी। इस फिल्म का नाम 'थलपति' है। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है और ये इकलौती फिल्म है जिसमें मणिरत्नम और रजनीकांत ने साथ में का किया है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। वहीं इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह उस साल की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आईएमडीबी पर इसे 8.5 रेटिंग मिली है।

ओटीटी पर भी देख सकते हैं ये फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ये फिल्म 12 दिसंबर 2024 सिर्फ तमिलनाडु में रिलीज होगी। यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वर्कफ्रंट

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का पार्ट 2 आने वाला है। इसका कैरेक्टर पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें: नरगिस फाखरी की बहन हुईं गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का लगा है इल्जाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रजनीकांत     # जेलर     # ओटीटी    

trending

View More