25 साल बाद भारत लौंटी 90 के दशक की ये फेमस एक्ट्रेस, हाल ही में ड्रग केस में मिली थी राहत

25 साल बाद भारत लौंटी 90 के दशक की ये फेमस एक्ट्रेस, हाल ही में ड्रग केस में मिली थी राहत

1 month ago | 5 Views

90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस 25 साल बाद भारत लौटी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस की वापसी तब हुई है जब कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, हाल ही में बंबई उच्च न्यायालय ने एक्ट्रेस के खिलाफ साल 2016 में दर्ज किए गए 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी मामले को यह कहते हुए रद्द किया कि उनके खिलाफ जुटाई गई सामग्री से उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है। आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।

कौन है ये एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस का नाम ममता कुलकर्णी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में ममता ने कहा, ‘हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 25 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं।’

'12 साल की तपस्या'

ममता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘फ्लाइट के लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और मैं भावुक हो गई। मेरी आंखों से आंसू निकल आए। फिर जब मैंने अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखे तो मैं धन्य हो गई।’ एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई हूं, 12 साल की तपस्या के बाद 2012 के कुंभ मेले में भाग लिया था और अब ठीक 12 साल बाद 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए वापस आई हूं।’

ममता की फिल्में

ममता ने 90 के दशक में ‘करण अर्जुन’, ‘वक्त हमारा है’, 'क्रांतिवीर', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: फैंस के साथ बैठकर पुष्पा-2 देखेंगे अल्लू अर्जुन, फैंस पूछ रहे सोशल मीडिया पर यह सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अभिनेत्री     # ड्रगकेस     # भारत    

trending

View More