रेलवे के लिए मुसीबत बन गया था प्रेम चोपड़ा का यह डायलॉग, हर स्टेशन पर रुककर चली सुपरफास्ट ट्रेन
5 months ago | 31 Views
बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा का एक डायलॉग उनकी पॉपुलैरिटी की वजह बना था। फिल्म 'बॉबी' में उन्हें राज कपूर ने सिर्फ एक ही डायलॉग दिया था, "प्रेम... प्रेम नाम है मेरा.. प्रेम चोपड़ा।" जब प्रेम चोपड़ा ने इस डायलॉग को लेकर उनसे शिकायत की तो राज कपूर ने कहा कि तुम समझ नहीं रहे हो, अगर यह फिल्म हिट हो गई तो पूरी दुनिया तुम्हारा नाम जानेगी। राज कपूर साहब का यह अंदाजा सही भी साबित हुआ क्योंकि बॉबी फिल्म सुपरहिट हो गई और प्रेम चोपड़ा साहब को बेहिसाब फेम मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेम चोपड़ा साहब को इस शोहरत की वजह से एक बार बहुत परेशान भी होना पड़ा था।
प्रेम चोपड़ा को कैसे मिली थी बॉबी फिल्म?
प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उन्हें राज कपूर एक पार्टी में मिले थे जहां उन्होंने कहा कि तुम मेरी अगली फिल्म में काम कर रहे हो। यह सुनकर प्रेम चोपड़ा बहुत खुश हो गए। प्रेम साहब ने पूछा कि मेरा क्या रोल है, क्या करना है मुझे। इस सवाल पर राज कपूर हमेशा 'बताएंगे-बताएंगे' कहकर निकल जाते। रात को राज साहब ड्रंक होते थे, उस वक्त जब प्रेम चोपड़ा उनसे पूछते तब भी वह यही कहकर बात टाल देते कि 'बताएंगे तुम्हें कहा ना बताएंगे'। इसके बाद वो पुणे में शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे।
शूटिंग सेट पर बताया गया था ये डायलॉग
जहां शूटिंग होनी थी वहां प्रेम चोपड़ा को पता चला कि ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया खड़े हैं। प्रेम चोपड़ा को बताया गया कि उनका पूरी फिल्म में एक ही डायलॉग था- प्रेम... प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा। दिग्गज एक्टर ने बताया वह हैरान थे कि सारी फिल्म में उनका एक ही डायलॉग था। लेकिन यह डायलॉग सुपरहिट हो गया। यह डायलॉग इतना चला कि एक बार उन्हें इस डायलॉग की वजह से एक बार काफी परेशान भी होना पड़ा। दरअसल वो जिस ट्रेन से सफर कर रहे थे लोगों को पता चल गया कि इस ट्रेन में प्रेम चोपड़ा हैं।
हर स्टेशन पर रोककर चलानी पड़ी ट्रेन
प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में बताया कि वह सुपरफास्ट ट्रेन में बैठे थे लेकिन पब्लिक की वजह से हर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ती थी। क्योंकि हर स्टेशन पर बहुत सारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उनसे रिक्वेस्ट की जाती थी कि प्लीज बाहर आकर वो डायलॉग बोल दीजिए वरना ये चलने नहीं देंगे। प्रेम चोपड़ा ने बताया, “मैं बाहर आकर फिर डायलॉग बोलता था। वो बोलते थे कि उसी अंदाज से बोलिए। मैं फिर उसी अंदाज में वो डायलॉग हर स्टेशन पर बोलता था। यह सिलसिला आखिरी स्टेशन तक चलता रहा।”
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: देवर-भाभी का नया वीडियो वायरल, कृतिका की बात पर शरमाते दिखे विशाल पांडे
#