
शाहरुख से मीका सिंह को रही यह शिकायत, वादा किया था तोहफे में देंगे यह चीज लेकिन...
21 days ago | 5 Views
बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर मीका सिंह का इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों के दोस्ताना है। सुपरस्टार शाहरुख खान और मीका सिंह की भी गहरी दोस्ती है और जब भी दोनों साथ होते हैं तो यादगार पल बिताते हैं। एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने एक बार उन्हें बाइक दिलाने का वादा किया था, लेकिन वो वादा एक्टर ने आज तक नहीं निभााया। मीका सिंह ने बताया कि कैसे वह एक बार शाहरुख, ऋतिक और रणवीर के साथ पार्टी करने निकले थे और इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने ही सभी के लिए गाड़ी ड्राइव करने का फैसला किया था।
जब ऋतिक के बर्थडे पर पार्टी करने निकले
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर शाहरुख खान के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए मीका सिंह ने बताया, "उन्हें एक रोल्स रॉयस मिली थी और वो चाहते थे कि हम सभी ड्राइव पर चलें। लेकिन मैंने उनसे कहा कि क्यों ना हम एक बड़ी सी गाड़ी में चलें, जिसमें हम सभी एक साथ आ सकें। सुबह के करीब 5 बज रहे थे और मैंने सुझाव दिया कि हम सभी एक 'हमर' लेकर चलते हैं। रणवीर सिंह ने भी हमें जॉइन किया, उनके अलावा गौरी भाभी, संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप भी हम सभी के साथ थीं।"
जब शाहरुख खान बने थे सबके लिए ड्राइवर
लेकिन फिर मुश्किल यह आई कि गाड़ी में उतना स्पेस नहीं था, और सवाल यह था कि अब ड्राइव कौन करेगा? मीका सिंह ने बताया, "मैंने शाहरुख भाई से ड्राइव करने को कहा क्योंकि अगर हम ड्राइवर लेकर चलते तो हम सभी हमर में नहीं बैठ पाते। लेकिन वो इतने प्यारे इंसान हैं कि राजी हो गए, और हम सभी ड्राइव पर गए, रणवीर सिंह तब बूट पर बैठे हुए थे।" मीका ने बताया कि उनकी यह पार्टी 7-8 बजे तक चली और यह एक बहुत यादगार वक्त रहा जिसमें सभी ने शाहरुख, रणवीर और ऋतिक के साथ सेल्फियां लीं।
मीका सिंह को है शाहरुख से यह शिकायत
मीका सिंह ने बताया, "मुझे लगता है कि यह शाहरुख भाई की महानता है। मैंने उनके लिए इतने कम गाने गाए हैं... रई और हैप्पी न्यू ईयर वगैरह में, लेकिन वह इतने बड़े दिल वाले इंसान हैं। यहां तक कि मेरे घर में जो PS5 पड़ा है, वो मुझे उन्होंने ही गिफ्ट किया था।" जब शाहरुख खान से शिकायत होने की बात आई तो एक्टर ने कहा, "हालांकि उन्होंने मुझे कई तोहफे दिए हैं लेकिन एक बार उन्होंने मुझे बाइक गिफ्ट करने का वादा किया था। बल्कि उन्होंने यह वादा मुझसे तब किया था जब उन्होंने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को बाइक गिफ्ट की थी। बाइक ना सही तो साइकिल ही गिफ्ट कर दें, मैं उसमें भी खुश हो जाऊंगा।"
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के फोन से खुलेंगे 'जहरीले राज'? नोएडा पुलिस कर रही मोबाइल डेटा रिकवर करने की तैयारीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहरुखखान # मीकासिंह # ऋतिकरोशन