इस सेलेब को भी नहीं मिली ColdPlay की टिकट, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा…

इस सेलेब को भी नहीं मिली ColdPlay की टिकट, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा…

3 months ago | 31 Views

ब्रिटिश म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला है। रविवार के दिन इस कॉन्सर्ट के टिकट्स की बुकिंग शुरू हुई। पहले ‘कोल्डप्ले’ के दो शोज रखे गए थे, लेकिन फिर टिकट्स की डिमांड को देखते हुए एक शो और बढ़ा दिया गया। हालांकि, शोज के बढ़ने के बाद भी बहुत सारे लोगों को कॉन्सर्ट की टिकट्स नहीं मिलीं। टिकट न मिलने वालों की लिस्ट में एक सेलेब का भी नाम शामिल है।

क्या है इस सेलेब का नाम?

इस सेलेब का नाम करण जौहर है। फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। करण ने लिखा, “डियर प्रिविलेज, मुझे अच्छा लगता है कि कोल्डप्ले और मिनी केली हमेशा आपको जमीन से जोड़े रखते हैं…आप जो चाहें वो पा लें, ऐसा होता नहीं है... ढेर सारा प्यार।”

इन सेलेब्स ने शेयर किए कोल्डप्ले से जुड़े मीम्स

करण जौहर के अलावा ‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख और ‘टीवीएफ एस्पिरेंट्स’ फेम अभिलाष थपलियाल ने भी सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। इन दोनों को टिकट मिली या नहीं, ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इन पोस्ट से ये जरूर पता चल रहा है कि ये दोनों भी टिकट की लाइन में खड़े थे। यहां देखिए इन दोनों के पोस्ट।

कब होने वाला है ‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट?

‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट अगले साल होगा। ये कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी के दिन मुंबई के डीवीआई पाटिल स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना चाहती हैं, डिंपल नहीं बल्कि हेमा मालिनी होतीं उनकी मां, बताई वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More