दोबारा रिलीज हो रही है शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, एक्टर को नहीं पसंद आई थी एंडिंग

दोबारा रिलीज हो रही है शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, एक्टर को नहीं पसंद आई थी एंडिंग

1 month ago | 5 Views

साल 2003 में शाहरुख खान की एक फिल्म सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 32 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ये फिल्म 20 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! एक छोटा-सा हिंट और देते हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी थे।

कब रिलीज हो रही है ये फिल्म?

जी हां, इस फिल्म का नाम ‘कल हो ना हो’ है। ये फिल्म 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘लाल अब सबके दिल का हाल है, होने वाला अब कमाल है! #KalHoNaaHo 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है।’

शाहरुख काे नहीं पसंद फिल्म की एंडिंग

इस फिल्म के एंड में शाहरुख खान के कैरेक्टर की मौत हो जाती है। डीएनए के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शाहरुख खान को ‘कल हो ना हो’ के डेथ सीन से नफरत थी। वो कहते थे कि इसका कोई मतलब नहीं है और आप इसे कोई रिस्पेक्ट नहीं दे रहे हैं।’

बच्चों के लिए शाहरुख ने बदली थी एंडिंग

वहीं शाहरुख ने कहा था, ‘मैंने अपने बच्चों को कभी ‘कल हो ना हो’ की ऑरिजनल एंडिंग नहीं दिखाई है। करण ने एक स्पेशल एडिट रखा था जिसमें मूवी तब खत्म हो जाती है जब मैं फ्लाइट ले लेता हूं। बस मेरे बच्चों ने वहीं तक वो मूवी देखी है।'

ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण के किरदार शक्ति पर बनाएंगे लेडी सिंघम, बोले- दिमाग में कॉन्सेप्ट है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शाहरुखखान     # निखिलआडवाणी     # सैफअलीखान    

trending

View More