बिग बॉस के घर में नजर आएगी ये खूबसूरत हसीना! जुनैद खान के साथ कर चुकी हैं काम

बिग बॉस के घर में नजर आएगी ये खूबसूरत हसीना! जुनैद खान के साथ कर चुकी हैं काम

4 months ago | 29 Views

सलमान कान का शो बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर उन नामों की चर्चा भी होने लगी है जो इस बार घर में दिखाई पड़ सकते हैं। लोग इन नामों को लेकर कयास लगा रहे हैं। हालांकि, अभी नामों की कोई भी कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, इस बार शो में हिस्सा लेने वाले नामों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। ये नाम है प्रियल गौर का। प्रियल कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

अभी साइन नहीं किया है कॉन्ट्रैक्ट

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, प्रियल को शो के लिए अप्रोच किया गया है। अभी प्रियल शो के मेकर्स के साथ शो में हिस्सा लेने को लेकर बातचीत कर रही हैं। अभी उन्होंने अपना निर्णय फाइनल नहीं किया है। प्रियल के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "हां ये सच है। प्रियल को बिग बॉस 18 द्वारा अप्रोच किया गया है। उन्होंने मेकर्स के साथ बातचीत की है और इसको लेकर उत्साहित हैं। जहां तक वो जल्द ही अपना पार्टिसिपेशन कंफर्म करेंगी और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी।

महाराज में नजर आ चुकी हैं प्रियल गौर

प्रियल गौर के काम की बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में देखा गया था। महाराज आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि, इस बाद भी फिल्म रिलीज हुई और लोगों को खूब पसंद आई। 

कब शुरू हो सकता है बिग बॉस 18

वहीं, अगर बिग बॉस 18 की बात करें तो सोशल मीडिया पर समीरा रेड्डी, कशिश कपूर, डॉली चायवाला, शहजीन खान और अर्जुन बिजलानी जैसे नामों की चर्चा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का शो सितंबर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है। शो के फैंस शो को लेकर उत्साहित हैं। 

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: शो में हुई एक नई एंट्री, अप्पू दी की लव स्टोरी में होगा बड़ा ड्रामा

#     

trending

View More