फिल्में छोड़ IAS ऑफिसर बनीं ये एक्ट्रेस, साल 2020 में हासिल की थी अखिल भारतीय रैंक 167
1 day ago | 5 Views
फिल्में छोड़ अध्यात्म की राह अपनाने वालीं एक्ट्रेसेस के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने इस चकाचौंध वाली दुनिया को छोड़ आईएएस बनने वाली एक्ट्रेस के बारे में सुना है? नहीं! आइए आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने साल 2020 में यूपीएससी सीएसई का एग्जाम पास कर आईएएस बनने तक का सफर तय किया है।
कौन है ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस का नाम एचएस कीर्तन है। एसएस कीर्तन ने बतौर बाल कलाकार ‘कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘मुदिना अलिया’, ‘सर्किल इंस्पेक्टर', ‘ओ मल्लिगे’, ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘डोरे’, ‘सिम्हाद्री’ जैसी कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उन्हें ख्याति भी प्राप्त हुई, लेकिन उनका सपना बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनने का नहीं बल्कि आईएएस ऑफिसर बनने का था। ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
सात साल की मेहनत के बाद बनीं आईएएस ऑफिसर
उनका ये सफर आसान नहीं था। पहले उन्होंने साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा दी। इस परीक्षा में उनके अच्छे नंबर आए और वह केएएस ऑफिसर बन गईं। केएएस ऑफिसर बनने के बाद भी उन्होंने अपना आईएएस बनने का सपना नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया। हालांकि, उनके नंबर अच्छे नहीं आए। ऐसे में उन्होंने लगातार सात साल तक मेहनत की, बार-बार यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया और छठे प्रयास में सफल हुईं। उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2020 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 167 हासिल किया और अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया।
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के बीच करने लगे अपनी जिंदगी की टेंशन की बात, बोले- बता नहीं सकता…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एसएसकीर्तन