Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने 16 साल बाद सीरियल को कहा अलविदा, बोले- जब ये शो शुरू...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने 16 साल बाद सीरियल को कहा अलविदा, बोले- जब ये शो शुरू...

4 months ago | 34 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो है। इस शो को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था। अब भी शो सब टीवी पर आता है। हालांकि, शो के कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। अब शो के एक और किरदार ने 16 साल बाद शो से बाहर जाने का फैसला लिया है। शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने 16 साल बाद शो को अलविदा कहा है।

शो छोड़ते वक्त भावुक हुए कुश शाह

कुश शाह ने शो के लिए अपना शुक्रिया कहा। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा- "जब ये शो शुरू हुआ था, तब मैं बहुत यंग था। आपने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है, और इस परिवार ने भी मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना आपने। मैनें यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं और अपना वक्त एंजॉय किया है। मैनें इस शो पर अपना बचपन बिताया है और मिस्टर असित मोदी का इस जर्नी के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके विश्वास ने मुझे गोली में ट्रांसफॉर्म किया।"

वीडियो मैसेज में कुश शाह ने अपनी 16 साल की यात्रा को फोटो और तस्वीरों के साथ याद किया। वीडियो मैसेज में कुश शाह ने कहा कि आपका गोली वैसी ही रहेगी. वही खुशी, वही हंसी, वही शरारतें, तारक में एक अभिनेता तो बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं।

शो में इस वक्त क्या चल रहा है?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टोरीलाइन की बात करें तो इस वक्त शो में देखने को मिलेगा कि हाथी फैमिली तय करते हैं कि संडे का नाश्ता उनकी तरफ से होगा। वह सभी को बनारसी नाश्ता करवाएंगे, जिसमें कचौड़ी, रबड़ी और जलेबी शामिल है। गोली ये सब चीजें लेने के लिए जाता है। गोली भीड़े का स्कूटर (सखाराम) लेकर नाश्ता लेने जाता है।

इसके बाद, गोकलधामवासियों को शॉक मिलेगा। गोली स्कूटर ले गया है, लेकिन रेस्तरां तक नहीं पहुंचा है। गोली और सखाराम की तलाश शुरू होती है। इस बीच सड़क के साइड में सभी को सखाराम टूटे हुए हालत में मिलता है। इस बात से सभी की चिंता और बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: uorfi javed news: फैशन इन्फ्लुएंसर ने भेजा अश्लील मैसेज, भड़कीं उर्फी जावेद, शेयर किया स्क्रीनशॉट

#     

trending

View More