'कल्कि 2898 एडी' में नजर आया था 'स्त्री-2' का यह एक्टर, अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का किया था रोल
3 months ago | 30 Views
फिल्म स्त्री-2 रिलीज के दो हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म अभी तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में सरकटे का किरदार निभा चुके 7.7 फुट लंबे एक्टर सुनील कुमार स्त्री-2 की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। सुनील पंजाब पुलिस में अफसर हैं और साथ ही साथ पहलवानी भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्त्री-2 फेम सुनील ने अमिताभ बच्चन और प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी काम किया था।
डेढ़ महीने किया अमिताभ संग काम
हालांकि जहां स्त्री-2 में वह स्क्रीन पर नजर आए वहीं कल्कि 2898 एडी में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल किया था। सुनील ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि कल्कि 2898 एडी में उन्होंने कई जगह पर उन्होंने अश्वत्थामा वाले सीन दिए थे। एक्टर ने बताया कि अश्वत्थामा वाले कई सीन जो फिल्म में दिखाए गए हैं वो VFX नहीं हैं। सुनील ने कहा, "अमिताभ सर के साथ 1-1.5 महीने शूटिंग हुई थी। एक महीना प्रभास सर के साथ।" मालूम हो कि फिल्म कल्कि में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास के कई एक्शन सीन हैं। इनमें से क्योंकि कई में बहुत फ्लैक्सिबिलिटी चाहिए थी, इसलिए सुनील ने वो सीन किए।
साल की सबसे बड़ी फिल्मों में सुनील
मालूम हो कि स्त्री-2 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। लिस्ट में पहले नंबर पर है अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी। दोनों ही फिल्मों में सुनील ने काम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो भी आ चुकी है जिसमें आप सुनील को अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा जैसे गेटअप में देख सकते हैं। बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर स्त्री-2 का अभी तक का नेट कलेक्शन 434 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।
ये भी पढ़ें: क्या सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर से कहा 'अबे चल'? इस वायरल वीडियो पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
#