80 के दशक में इस एक्टर ने की थी ओपन मैरिज, बोले- अफेयर भी करना था और बच्चों के लिए साथ भी रहना था
1 month ago | 5 Views
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और ओपन मैरिज पर खुलकर बात की। याद दिला दें, कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से की थी। कबीर ने इंटरव्यू में बताया कि वे (वह और उनकी पत्नी प्रोतिमा) अपने बच्चों की वजह से साथ रहना चाहते थे, लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ओपन मैरिज की। हालांकि, ओपन मैरिज करने के बाद भी वे अपनी शादी को बचा नहीं पाए और उन्हें तलाक लेना पड़ा।
इस कॉन्सेप्ट ने काम नहीं किया- कबीर
कबीर बेदी ने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कहा, "उस समय, हमें लगा कि हम सिर्फ और सिर्फ बच्चों के लिए साथ रहना चाहते हैं। मतलब ऐसा हो गया था कि वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करना चाहती थीं और मैं भी तो हमने सोचा ओपन मैरिज कर लेते हैं। वह जो चाहें करें और मैं जो चाहूं वो करूं। इस तरह हम खुश भी रहेंगे और अपने बच्चों की परवरिश भी साथ मिलकर कर लेंगे। लेकिन, इस कॉन्सेप्ट ने काम नहीं किया।”
ऐसे की बच्चों की परवरिश
उन्होंने आगे कहा, "हम अलग हो गए। हमने तलाक ले लिया। लेकिन हमने हमारी सारी ज़िम्मेदारियां पूरी कीं। मैंने अपना घर उन्हें दे दिया और उनका हर चीज में साथ दिया। हम ज़िंदगी भर दोस्त बनकर रहे क्योंकि हमारे दो बच्चे थे। हम चाहते थे कि बच्चे जानें कि भले ही हमारे माता-पिता साथ नहीं हैं लेकिन वे अभी भी हमारे माता-पिता हैं। उस समय मैं अमेरिका में रहता था। वहीं कुछ काम कर रहा था तो बच्चे गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में मुझसे मिलने अमेरिका आते थे।”
ये भी पढ़ें: 'उसने मुझे छोड़ा', कबीर बेदी ने बताया परवीन के साथ क्यों खत्म हुआ था रिश्ता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कबीर बेदी # बॉलीवुड