Salman Khan की ये एक्ट्रेस नहीं करना चाहती शादी, कहा- जैसे लोग खाना स्वाइप करते हैं…
4 months ago | 37 Views
सलमान खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक की निगाहों से अलग रखने के लिए जानी जाती हैं। उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई भी कमेंट नहीं किया है। साल 2021 में जरीन खान ने बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मेहरा को डेट किया था। हालांकि, साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब एक पॉडकास्ट में जरीन खान ने अपने अपनी शादी के प्लान तक की बातें की हैं।
शादी को लेकर क्या हैं जरीन के प्लान?
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में जरीन खान बताया कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। पॉडकास्ट के दौरान जरीन से पूछा गया कि क्या उनके मम्मी-पापा उनकी शादी के लिए अच्छा लड़का तलाश रहे हैं। इसपर जरीन ने कहा, "मेरे फेस पर मुझे कोई अप्रोच नहीं करता, अगर वो कोशिश कर रहे हैं तो मुझे पता नहीं। मुझे नहीं करनी कोई शादी। मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती।"
…इंसान भी स्वाइप कर रहे हैं
जरीन ने आगे कहा कि जैसे आजकल चीजें हैं, शादी हुई तीन महीने बाद छोड़ दिया। जिस तरह खाना स्वाइप करके बुला रहे हैं लोग, उस तरह इंसान भी स्वाइप कर रहे हैं। जरीन ने कहा कि उन्हें उनके ग्रैंड पेरेंट्स की स्टोरी अच्छी लगती है, वो दोनों अंत क साथ थे। आज के जमाने में ऐसा प्यार मिलना मुश्किल है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में शादी करने का विचार नहीं है।
घरवालों के प्रेशर पर क्या बोलीं जरीन खान?
शादी को लेकर घरवालों के प्रेशर पर बात करते हुए जरीन ने कहा कि ऐसे घरवालों का कोई प्रेशर नहीं है। प्रेशर तब आता है जब मां कोई शादी देख लेती हैं। फिर वो कहती हैं कि "तू भी करले शादी अब।"
ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming: वनराज को मिलेगी पापों की सजा, अनुपमा को संभालेगा अनुज कपाड़िया
#